झारखण्ड धनबाद

धनबाद उपायुक्त ने वरीय पुलिस अधीक्षक एवं एआरओ के साथ अग्नि प्रभावित मतदान केंद्र का किया निरीक्षण

झरिया:- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने झरिया विधानसभा के घनुआडीह स्थित मध्य विद्यालय सेंट्रल कुजामा का निरीक्षण किया। यहां चार मतदान केंद्र है। साथ ही लोदना कोलियरी हाई स्कूल, जहां 5 मतदान केंद्र है, का भी निरीक्षण किया, इस क्रम में मतदान केंद्रों में साफ सफाई, मतदान से एक दिन पहले पानी की व्यवस्था, शौचालय की साफ-सफाई को लेकर बीएलओ को दिशा निर्देश दिए।निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि झरिया विधानसभा में कुछ मतदान केंद्र अग्नि प्रभावित है। यह चुनाव कराने के लिए सुरक्षित है या नहीं, इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक एवं एआरओ के साथ निरीक्षण किया।

मतदान केंद्रों की सुरक्षा को लेकर भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के साथ बैठक कर मतदाताओं की सुरक्षा के लिए कदम उठाएंगे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि झरिया में मतदान प्रतिशत कम रहा है। इसलिए स्वीप कोषांग द्वारा तत्परता से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए काम कर लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिला प्रशासन को उम्मीद है कि इस बार झरिया में मतदान प्रतिशत बढ़ेगा।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्रीमती हेमा प्रसाद, अंचल अधिकारी झरिया, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह, जेएसएलपीएस के डीपीएम श्री शैलेश रंजन, सहायक नगर आयुक्त श्री प्रसून कौशिक के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Related posts

माईंस मिनरल उप समिति की बैठक संपन्न, बोले नितेश शारदा “खनन विभाग का पत्थर ऑक्शन पूर्ण रुप से विफल”

admin

वेदांता ग्रुप के चेयरमेन अनिल अग्रवाल की माता का निधन….

admin

हेमन्त सोरेन से मिले आरयू कुलपति

admin

Leave a Comment