झारखण्ड धनबाद

धनबाद : कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट का 05वां स्थापना दिवस मनाया गया

धनबाद (खबर आजतक): शुक्रवार को कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट परिवार की ओर से 05वां स्थापना दिवस के रूप में धनबाद स्थित टुंडी क्षेत्र में लालमणि बृद्धा सेवा आश्रम में जाकर उपस्थित सभी बृद्धा जन को आज सुबह का नाश्ता (कचौड़ी ,आलू पटल की सब्जी और जिलेबी ) कराया गया ।ज्ञात हो कि आश्रम काफी सुचारू रूप से सेवा भाव से काम कर फ्ही है ।वहाँ के रहने वाले बृद्धजनों के लिए हर प्रकार की ब्यवस्था की गई है ।

ट्रस्ट अपने इस कार्यकाल अवधि में समाज हेतु कई कार्य करते आ रही है चाहे वो जरूरतमंद परिवार के बच्चों के लिए पढ़ाई का छात्रवृत्ति,या विमारियों के इलाज में मदद ,बेटियों की शादी में आर्थिक मदद ,बीच बीच मे स्वास्थ कैम्प ,पनशाला द्वारा शुद्ध पेयजल की ब्यवस्था ,नववर्ष पर परिवारिक मिलन सह वनभोज ,होली मिलन ,सावन मिलन ,वगैरह कर ट्रस्ट अपने उद्देश्य पर अग्रसर होते जा रही है ।आज के कार्यक्रम को सफल करने में मुख्य रूप से प्रकाश सिन्हा, शशि लाल ,पूनम श्रीवास्तव, पी सी अम्बस्ट ,अनुज सिन्हा ,सुनील श्रीवास्तव, विकास कुमार तथा ट्रस्ट के सभी सदस्य गण थे ।

Related posts

कसमार में अपराधियों ने घर में घुस कर युवक को मारी गोली, मौत

admin

भर्रा बस्ती के भर्रा XI टीम के जीत के साथ संपन्न हुआ बोकारो ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता

admin

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुँचे भगवान बिरसा मुंडा जनजातीय संग्रहालय, अर्पित की श्रद्धांजलि

admin

Leave a Comment