झारखण्ड धनबाद

धनबाद का रणधीर वर्मा स्टेडियम बनेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स : उपायुक्त

सरबजीत सिंह

धनबाद (ख़बर आजतक) : जिले का रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) अब आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां आम लोगों के लिए खेलों की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

इस संबंध में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार और नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने शुक्रवार को स्टेडियम का निरीक्षण किया तथा योजना का प्रेजेंटेशन देखा।

उपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि नगर आयुक्त द्वारा तैयार योजना में बैडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल कोर्ट, 400 मीटर का सिंथेटिक रनिंग ट्रैक, क्रिकेट के लिए इनडोर शेड समेत कई सुविधाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि योजना को जल्द धरातल पर उतारा जाएगा।

स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आम जनों के लिए न्यूनतम शुल्क तय किया जाएगा, जिससे रखरखाव की व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान पंपू तालाब के सौंदर्यकरण संबंधी प्रस्तुति भी देखी गई

Related posts

बाबा साहेब के अपमान के खिलाफ बोकारो में कांग्रेस का प्रदर्शन

admin

राजनेताओं का उद्देश्य राज्य का दोहन नहीं बल्कि राज्य का नवनिर्माण होना चाहिए: सुदेश महतो

admin

नीरजा सहाय डीएवी में इनेक्टस, आई आई टी दिल्ली द्वारा रोबोटिक्स कार्यशाला का आयोजन

admin

Leave a Comment