झारखण्ड धनबाद

धनबाद जिला के अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर में होगा रोजगार मेला का आयोजन

रिपोर्ट : सरबजीत सिंह

धनबाद (खबर आजतक):- श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखंड सरकार के अंतर्गत राज्य के बेरोजगार युवक / युवतियों के लिए रोजगार का एक नया अवसर प्रदान करने के उदेश्य से धनबाद जिला में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला-2024 का आयोजन 2250 पदों के लिए किया जा रहा है।

वैसे इच्छुक सभी अभियार्थी जो इस भर्ती में शामिल होना चाहते है वे इस रोजगार मेला में महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों के साथ शामिल हो सकते है। दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला-2024 दिनांक 07 अगस्त 2024 को अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर बरटांड़ धनबाद में पूर्वाह्न 10:00 से अपराह्न 04:00 तक रहेगी। अभ्यर्थियों को बायोडाटा की दो प्रति में लेकर आनी है। रोजगार मेला में 09 हजार महीना से लेकर 52 हजार तक की नौकरी मिलेगी। जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि रोजगार मेला में भाग लेने हेतु इच्छुक आवेदक का झारखंड के किसी भी नियोजनालय में निबंधन होना आवश्यक है। आवेदक अपने सभी शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक,आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज का फोटो, नियोजनालय का निबंध कार्ड, अपना बायोडाटा एवं स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र (न्यूनतम अंचलाधिकारी द्वारा निर्गत) के साथ रोजगार मेला में भाग ले सकते है | इस रिक्तियों के विरुद्ध भर्ती के लिए सीधे नियोजक उत्तरदायी हैं। नियोजनालय एवं विभाग मात्र सुविधा प्रदाता के रूप में कार्य करती है। रोजगार मेला में भाग लेने के लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं है। अधिक जानकारी के लिए नियोजनालय से संपर्क कर सकते हैं।

Related posts

डीएवी-6 मे वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन

admin

सीआईटी की वाईस प्रिंसिपल बनीं प्रो रशिका

admin

Resolute Edu Institute ने मनाया शिक्षक दिवस

admin

Leave a Comment