अपराध झारखण्ड धनबाद बोकारो

धनबाद जिले के मैथन में एक कार से 34.74 लाख रुपये बरामद

डिजिटल डेस्क

मैथन (ख़बर आजतक) : मैथन थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक कार से 34.74 लाख रुपए बरामद किए. इस दौरान कार सवार दो लोगों को पुलिस मैथन ओपी लाकर पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस गाड़ियों की जांच कर रही थी. इसी दौरान सफेद रंग की कार बॉर्डर से गुजर रही थी. पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार से कैश बरामद किए गए. इसके बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए दोनों कार सवार को मैथन ओपी लाया और इनसे जानकारी ले रही है. बताया जा रहा है कि दोनों व्यक्ति दुर्गापुर से हजारीबाग जा रहे थे.

विज्ञापन


बताया जा रहा है कि धनबाद के मैथन में झारखंड-पश्चिम बंगाल बॉर्डर पर पुलिस वाहन जांच कर रही थी. इसी क्रम में एक सफेद रंग की कार गुजर रही थी. पुलिसकर्मियों ने उसकी जांच की. इस दौरान कार में दो लोग सवार थे. कार की तलाशी के क्रम में कार से 34,74,900 रुपए कैश बरामद किए गए. पुलिस ने कैश को लेकर उनसे जानकारी ली और पूरे मामले में पूछताछ के लिए मैथन ओपी ले आयी. कार सवारों ने पुलिस को जानकारी दी कि वे पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से झारखंड के धनबाद होते हजारीबाग जा रहे थे.

Related posts

मार्च 2026 तक नक्सलवाद-मुक्त भारत का लक्ष्य: राज्यसभा में बोले सांसद दीपक प्रकाश

admin

धनबाद : कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट ने मनाया 5वां स्थापना दिवस

admin

बार बालाओं के साथ नाबालिग बच्चों के नाचने व अश्लीलता परोसने की खबर दिखाना एक पत्रकार को पड़ा महंगा

admin

Leave a Comment