झारखण्ड धनबाद

धनबाद : नगर निगम अवैध अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया

रिपोर्ट: प्रतीक सिंह

धनबाद (ख़बर आजतक) : धनबाद जिले के हीरापुर हटिया बाजार में नगर निगम के द्वारा अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया आपको बता दे की हटिया बाजार में सड़क के दोनों किनारे को बस की छावनी लगाकर पूरी तरह से सड़क को घेरे हुए थे उसी को देखते हुए नगर निगम के द्वारा आज हटवाने का कार्य किया गया

विज्ञापन

आए दिन इस तरह से जाम लगे होने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी कहीं पर थोड़ी सी जगह भी नहीं छोड़ी गई जहां पर की लोग खड़े हो सके या अपने बाइक को थोड़ी देर के लिए रोक सके या खड़ी कर सके जिसके कारण से लोगों को मार्केटिंग करने के लिए आना जाना मुश्किल हो गया था और सामानों को खरीदने में भी काफी परेशानी होती थी उसी को देखते हुए नगर निगम ने बुलडोजर गाड़ी की मदद से दोनों सड़क के किनारे बनी छावनी को जो की बास की बनाई गई थी उसे प्रशासन की मदद से दलबद्ध की सहायता से हटाया गया और रास्ते को खाली करवाया गया वहीं नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि इस तरह का अभियान आगे भी चलता रहेगा।

Related posts

40 फीट नीचे गिरी बारातियों से भरी बस, दो दर्जन लोग घायल

admin

जदयू कार्यालय पहुँचे सरयू, कहा -“हेमन्त सरकार असली मुद्दों से भटक रही व भावनात्मक मुद्दों को आगे कर रही”

admin

गोमिया विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क व बिजली की लचर व्यवस्था में हुआ सुधार : कौशल्या देवी

admin

Leave a Comment