झारखण्ड धनबाद

धनबाद पुलिस के साईबर विंग के द्वारा साईवर अपराध से बचाव के प्रति जागरुकता संबंधी कार्यशाला

सरबजीत सिंह, धनबाद

धनबाद(खबर आजतक):- वरीय पुलिस अधीक्षक, धनबाद के निर्देशानुसार साइबर अपराध के रोकथाम हेतु जारी अभियान के तहत धनबाद पुलिस के साईवर विंग के द्वारा B.S.N.L. कार्यालय,धनबाद में साईवर अपराध से बचाव के प्रति जागरुकता संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला के जरिए साइबर अपराध से बचाव, अपराध हो जाने की स्थिति में NCRB पोर्टल पर अपराध का पंजीयन के सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी दी गई। उक्त कार्यशाला में B.S.N.L. के महाप्रबंधक समेत साइबर सेल व दूरसंचार विभाग के कई पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

अभाविप की दो दिवसीय केंद्रीय कार्यसमिति बैठक का शनिवार को

admin

श्रीराम जन्म भूमि मन्दिर निर्माण के अवसर हिन्दू युवा संघ राँची महानगर ने निकाला श्रीरामोत्सव शोभायात्रा

admin

यह ओवरऑल संतुलित बजट : नवजोत

admin

Leave a Comment