झारखण्ड धनबाद

धनबाद पुलिस के साईबर विंग के द्वारा साईवर अपराध से बचाव के प्रति जागरुकता संबंधी कार्यशाला

सरबजीत सिंह, धनबाद

धनबाद(खबर आजतक):- वरीय पुलिस अधीक्षक, धनबाद के निर्देशानुसार साइबर अपराध के रोकथाम हेतु जारी अभियान के तहत धनबाद पुलिस के साईवर विंग के द्वारा B.S.N.L. कार्यालय,धनबाद में साईवर अपराध से बचाव के प्रति जागरुकता संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला के जरिए साइबर अपराध से बचाव, अपराध हो जाने की स्थिति में NCRB पोर्टल पर अपराध का पंजीयन के सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी दी गई। उक्त कार्यशाला में B.S.N.L. के महाप्रबंधक समेत साइबर सेल व दूरसंचार विभाग के कई पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

सरला बिरला पब्लिक स्कूल के छात्रों का सीबीएसई बारहवीं बोर्ड में बेहतर प्रदर्शन

Nitesh Verma

बोकारो पुलिस ने लुगु पहाड़ में एक करोड़ के इनामी नक्सली के बंकर को किया धवस्त

Nitesh Verma

कसमार सीएचसी में लगा पेंशन दिव्यांग कैंप, 176 दिव्यांगों ने दिया आवेदन

Nitesh Verma

Leave a Comment