झारखण्ड धनबाद

धनबाद प्रशासन सतर्क : दुर्गा पूजा को लेकर उपायुक्त व एसएसपी ने किया सुरक्षा प्रबंधन का निरीक्षण

सरबजीत सिंह

धनबाद (ख़बर आजतक) : दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण व सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस सक्रिय हो गई है। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन और वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने रविवार को जिले के विभिन्न इलाकों का दौरा कर पूजा पंडालों व मेलों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारीगण बैंक मोड़, धनसार, झरिया, सिंदरी, निरसा, गोविंदपुर सहित कई प्रमुख स्थानों से गुजरे और पूजा समितियों के पदाधिकारियों से मुलाकात कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी समितियां भीड़ प्रबंधन, अग्निशमन, आपातकालीन निकासी मार्ग और बिजली कनेक्शन की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें।

उपायुक्त ने बताया कि सभी थाना क्षेत्रों व ओपी में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष 4 अक्टूबर सुबह 6 बजे तक कार्यरत रहेगा। इसका नंबर 0326-2311217, 2311807 और 112 जारी किया गया है।

एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि पंडाल और मेलों में विशेष पुलिस गश्त, सीसीटीवी, दंडाधिकारी की तैनाती और ड्रोन निगरानी की व्यवस्था की गई है। संवेदनशील स्थानों पर सादे लिबास में पुलिस कर्मी भी मौजूद रहेंगे। किसी भी शिकायत या सूचना के लिए लोग धनबाद पुलिस कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 8210840901 और 9262998499 पर संपर्क कर सकते हैं। शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की कि वे शांति और सौहार्द के साथ पर्व मनाएं तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

इस निरीक्षण दल में ग्रामीण एसपी कपील चौधरी, सिटी एसपी ऋतविक श्रीवास्तव, एडीएम हेमा प्रसाद, एसडीएम राजेश कुमार, एसडीपीओ, डीएसपी समेत जिले के विभिन्न प्रशासनिक-पुलिस अधिकारी और जवान शामिल थे।

Related posts

बोकारो : संत जेवियर विद्यालय ने मनाया 58वाँ स्थापना दिवस

admin

समय पर सही इलाज न मिलने के कारण राँची रेलवे स्टेशन में यात्री की मौत

admin

अंचल कार्यालयों में भ्रष्टाचार और लूट को किसी भी क़ीमत में बर्दास्त नही : भाजयुमो

admin

Leave a Comment