झारखण्ड बोकारो राजनीति

धनबाद लोकसभा से चर्चित समाजसेवी डॉ पी नैय्यर को बनाया गया आसपा से उम्मीदवार

शोषित वंचित मज़दूर और मज़लूम के लिए तीसरे विकल्प के रूप में उभर के आयेगी आजाद समाज पार्टी : डॉ पी नैय्यर

बोकारो (ख़बर आजतक) : शोषित वंचित मज़दूर और मज़लूम के लिए तीसरे विकल्प के रूप में उभर के आयेगी आजाद समाज पार्टी (का)। क्योंकि झारखंड में दोनों राष्ट्रीय पार्टी ने एक भी अल्पसंख्यकों को टिकट नहीं देकर छलने का काम किया है। जिसे यहां के मजदूर, विस्थापित,दलित, अल्पसंख्यकों में नाराजगी व्याप्त है। जिसका परिणाम धनबाद लोकसभा में देखने को मिलेगा। ये बाते आसपा के धनबाद लोकसभा प्रत्याशी डॉ परवेज़ नैय्यर ने आज सेक्टर 4 में टिकट मिलने के उपरांत पहली बार पत्रकारों से बात करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने जो उन पर विश्वास जताया है वह उनके विश्वास पर खडा उतरने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि यह पार्टी संविधान पर चलती है और संविधान के लिए लड़ती है। वही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष काशिफ रजा ने कहा कि झारखंड में पार्टी के प्रति लोगों का रुझान देखते हुए पहले दो लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा की गई थी। परंतु पार्टी और लोगों का समर्थन को देखते हुए कुछ और सीटों पर प्रत्याशी उतारने का निर्णय किया जा रहा है। इस मौके पर
भीम आर्मी प्रदेश्य अध्य्क्ष संजय रविराज, वरीय महासचिव मदुसुदन कुमार, प्रदेश से संगठन सचिव नागमणि रजक, प्रदेश उपाध्यक्ष राम कुमार रवि, प्रदेश महासचिव आकाश मुखी, प्रदेश सचिव नईम खान, प्रदेश उपाध्यक्ष सह सदस्यता प्रभारी विकास कुमार यादव, प्रदेश प्रवक्ता प्रभुनाथ बौद्ध, प्रदेश सचिव अयाजुद्दीन और प्रदेश सचिव प्रोफेसर शकील अहमद और कई जिलों के जिला अध्यक्ष सह ज़िला के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts

जिला प्रशासन ने दी बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि

admin

चंदनकियारी में कौशल जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

admin

हेमंत सरकार के संरक्षण में घुसपैठियें फल फूल रहे हैं : अमर कुमार बाउरी

admin

Leave a Comment