झारखण्ड राँची

धनवार में निजामुद्दीन का झूठा वीडियो के खिलाफ भाजपा पहुँची चुनाव आयोग

माले के समर्थन में झामुमो प्रत्याशी निजामुद्दीन अंसारी नहीं बैठे हैं: भाजपा

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): भाजपा का एक प्रतिनिधिमण्डल भाजपा नेता सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व ने चुनाव आयोग पहुँचा और माँग किया कि धनवार विधानसभा में जो झूठा वायरल वीडियो हो रहा है उसके खिलाफ कार्रवाई हो। सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि धनवार विधानसभा में झामुमो प्रत्याशी श्री निजामुद्दीन अंसारी का एक झूठा फेक वीडियो वायरल हो रहा है

जिसमें निजामुद्दीन अंसारी कह रहे हैं कि वह माले के समर्थन में बैठ रहे हैं। ऐसा कोई भी खबर सही नहीं है। निजामुद्दीन अंसारी का आवाज को एडिट करके सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है, इससे मतदाताओं में भ्रम की स्थिति हो गई है और यह पूरी तरह से चुनाव को प्रभावित करने वाला वीडियो है।

इस प्रतिनिधिमण्डल ने उस वायरल वीडियो का पेन ड्राइव में बनाकर चुनाव आयोग को सौप दिया है। अभी तक आधिकारिक रूप से निजामुद्दीन अंसारी किसी के समर्थन में नहीं बैठे हैं बल्कि वह खुद चुनाव में झामुमो प्रत्याशी के तौर पर लड़ रहे हैं।

इस प्रतिनिधिमण्डल ने माँग किया है कि इस मामले में दोषी पर सख्त कार्रवाई हो।

Related posts

तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन

admin

मुस्कान कुमारी ने जिले में चौथा स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल के साथ-साथ अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया

admin

कसमार : 24 और 25 दिसंबर को गरगा बचाओ अभियान को लेकर बैठक संपन्न

admin

Leave a Comment