कसमार झारखण्ड बोकारो

धार्मिक स्थान पर लोगों को बढ़चढ़ कर श्रमदान में हिस्सा लेने की जरूरत : कौशल्या देवी

रंजन वर्मा, कसमार

कसमार (ख़बर आजतक) : शनिवार को लोकप्रिय विधायक डॉ लम्बोदर महतो जी की धर्म पत्नी कौशल्या देवी ने कसमार रोड बेमरोटांड़ में शनि मन्दिर निर्माण ढलाई में सहयोग करते हुए साथ ही बरई पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बैजनाथ महतो, समाज सेवी सतेंद्र कुमार महतो ,अजय कुमार महतो, शशि शेखर पुजारी भास्कर पंडित साथ ही सैकड़ों गणमान्य माता बहनों ने सनी मंदिर के ढलाई में सशरीर अपना श्रम दान किए साथ ही विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो के धर्मपत्नी कौशल्या देवी ने मंदिर मैं माथा टेक कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो की धर्मपत्नी कौशल्या देवी ने कहा मंदिर के ढलाई में सहयोग करने की बहुत जरूरी है श्रमदान से बढ़कर कोई दान नहीं होता है इसलिए धार्मिक स्थान पर बेहिचक लोगों को श्रमदान में हिस्सा लेने की जरूरत इससे भगवान शनि देव काफी प्रसन्न होते हैं प्रत्येक शनिवार को शनि देव की पूजा हर जगह होती है शनिदेव के पूजन से मनोकामनाएं पूर्ण होती इस ढलाई कार्यक्रम में बेमरोटाड के ग्रामीण भी पूर्ण रूपेण सहयोग किया.

Related posts

इक्फ़ाई विश्वविद्यालय झारखंड 2023 शैक्षणिक वर्ष में प्रवेश के लिए करेगा प्रवेश परीक्षा आयोजित

admin

सरयू राय से मिले संतोष, दी बधाई

admin

बोकारो में सिंगापुर कार्निवल का भव्य शुभारंभ, देशभर के हस्तशिल्पियों ने बिखेरी कला की छटा

admin

Leave a Comment