धनबाद

नई चेतना पहल बदलाव की कार्यक्रम के तहत चिरकुंडा नगर परिषद् क्षेत्र में रांगोली और कैंडल मार्च का कार्यक्रम

रियोर्ट: – सरबजीत सिंह

धनबाद (खबर आजतक): नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड सरकार रांची के दिए निर्देश के आलोक में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के तहत चिरकुण्डा नगर परिषद् क्षेत्र में गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा नई चेतना-पहल बदलाव की; के कार्यक्रम के तहत लिंग पर आधारित भेदभाव को दूर करने एवं लोगों में जागरूकता बढ़ाने एवं महिलाओं की आवाज को बुलंद करने की पहल के उद्देश्य से बगानधौड़ा स्थिति गाँधी आश्रम में रंगोली प्रतियोगिता का कार्यक्रम किया गया ! जिसमे समूह की महिलाओं के द्वारा अनेको तरह की रंगोली बनाई गई I


इसके साथ साथ चिरकुंडा नगर परिषद कार्यालय से डॉoभीम राव अंबेडकर चौक तक कैंडल मार्च किया गया ! इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से चिरकुंदा नगर परिषद अध्यक्ष डब्लू बाऊरी,सीएमएम अरुण बड़ाइक , डीo एनo पाठक,सीओ कौशिक मित्रा ,सभी सीआरपी एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आदि उपस्थित थे।

Related posts

खनिज सम्पदा के अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के खिलाफ विशेष मुहिम के तहत कड़ी कार्रवाई का निर्देश

admin

प्रखंड विकास पदाधिकारी, एगारकुंड ने विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर की बैठक

admin

सिनी टाटा ट्रस्ट की ओर से “लखपति किसान 2.0” पर कार्यशाला का आयोजन

admin

Leave a Comment