रांची (ख़बर आजतक) : नए साल में झारखंड के बिजली उपभोक्ताओं को महंगाई का झटका लग सकता है। यह झटका सीधे बिजली बिल से जुड़ा होगा। झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) ने बिजली दरों में भारी बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार किया है। प्रस्ताव के अनुसार बिजली की कीमतों में 60 प्रतिशत तक इजाफा किया जा सकता है।
JBVNL ने यह प्रस्ताव झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के समक्ष प्रस्तुत किया है। यदि आयोग से मंजूरी मिलती है तो प्रदेश में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दरों में ₹3.50 प्रति यूनिट तक बढ़ोतरी हो सकती है।
दर वृद्धि का असर केवल घरेलू उपभोक्ताओं तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि वाणिज्यिक, औद्योगिक समेत विभिन्न श्रेणियों के बिजली उपभोक्ताओं पर भी पड़ेगा। प्रस्तावित बढ़ोतरी लागू होने पर आम जनता की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ना तय माना जा रहा है।
