झारखण्ड राँची राजनीति

नगर निकाय चुनाव को लेकर लोजपा (रामविलास) की रणनीति तय, संगठन मजबूती पर जोर

नितीश मिश्रा


राँची: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की प्रादेशिक स्तरीय बैठक में नगर निकाय चुनावों को लेकर संगठनात्मक रणनीति और तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा करते हुए जिला, प्रखंड और बूथ स्तर तक संगठन को सशक्त बनाने पर जोर दिया गया।
प्रदेश अध्यक्ष बीरेन्द्र प्रधान ने कहा कि आने वाले दिनों में लोजपा (रामविलास) संगठनात्मक मजबूती, अनुशासन और जनसरोकारों के मुद्दों के साथ प्रदेश में एक मजबूत राजनीतिक विकल्प के रूप में उभरेगी। उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव पार्टी के जनाधार विस्तार का बड़ा अवसर हैं, जिसके लिए कार्यकर्ताओं को पूरी निष्ठा से जुटना होगा।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जनहित के मुद्दों पर आवश्यकता पड़ने पर आंदोलन और प्रदर्शन के माध्यम से जनता की आवाज उठाई जाएगी। बैठक में पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts

संथाल टाइगर के टीम ने बिरसा क्लब के टीम को दो गोल से वहीं एनएफसी नेलो के टीम ने संत जॉन की टीम को एक गोल से किया पराजित

admin

कसमार : पीपल के पेड़ पर लगी आग, अग्निशमन दल ने बुझाया

admin

कसमार : बाल अधिकार को लेकर स्टोक होल्डर्स प्रशिक्षण का आयोजन

admin

Leave a Comment