रिपोर्ट:- सरबजीत सिंह
धनबाद (खबर आजतक):-नमामि गंगे योजना अंतर्गत मैथन छठ घाट पर गंगा स्वच्छता शपथ, गंगा आरती के साथ-साथ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया !कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई ! प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उपस्थित सभी आगंतुकों का स्वागत अभिनंदन किया और उसके बाद सभी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ अपने क्षेत्र की गंगा (दामोदर नदी) स्वच्छ रखने की शपथ ली की अपने क्षेत्र की गंगा के तटीय क्षेत्रों को स्वच्छ रखेंगे और साथ में क्षेत्र के सभी लोगों को गंगा स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करेंगे इसके अलावा गंगा में कूड़ा कचरा नहीं फेकेंगे,पॉलिथीन के उपयोग नहीं करूंगा कपड़े के थैलियों का उपयोग करूंगा, घर के गंदे पानी के लिए सोख्ता या गड्ढा बन कर डालूंगा,पूजा सामग्री केमिकल से बनी मूर्तियां गंगा में विसर्जित नहीं करूंगा बची हुई पूजा सामग्रियों को पौधों के लिए खाद के रूप में प्रयोग करेंगे! वही शपथ ग्रहण के बाद छोटे-छोटे बच्चों और कलाकारों द्वारा नित्य नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया; सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी आगंतुकों का मन मोह लिया ! इसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियो के द्वारा भव्य गंगा आरती की गई ! इस कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, और प्रखंड के कर्मचारीगण और क्षेत्र के अतिथिगण उपस्थित थे !