झारखण्ड पटना बिहार राँची राजनीति विश्व

नरेंद्र मोदी ने ली प्रधानमंत्री पद की शपथ, जवाहर लाल नेहरू के बाद तीसरा कार्यकाल पाने वाले बने दूसरे पीएम

नई दिल्ली (ख़बर आजतक) : नरेंद्र मोदी ने रविवार 9 जून की शाम लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। वे जवाहर लाल नेहरू के बाद ऐसा करने वाले दूसरे पीएम बन गए हैं। मोदी ने ईश्वर के नाम की शपथ ली। इसके बाद राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा और शिवराज सिंह चौहान ने शपथ ली। मोदी समेत 72 मंत्रियों ने शपथ ली।NDA सरकार में मोदी समेत 72 मंत्री बनेंगे। इनमें 30 कैबिनेट मिनिस्टर और 5 स्वतंत्र प्रभार मंत्री और 36 राज्य मंत्री होंगे। शपथ ग्रहण समारोह शाम 7 बजकर 15 मिनट पर शुरू हुआ।

राष्ट्रपति भवन में 7 देशों के लीडर्स के अलावा देश के फिल्म स्टार भी इस समारोह में पहुंचे। इनमें अक्षय कुमार, शाहरुख खान, विक्रांत मेसी और राजकुमार हिरानी शामिल हैं। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी मौजूद हैं।

ठाकुर के बेटे. राज्यमंत्री पद की शपथ ली.

नित्यानंद राय- पिछली सरकार में गृह राज्यमंत्री थे, इस बार फिर राज्यमंत्री पद की शपथ ली.

अनुप्रिया पटेल (अपना दल (सोनोवाल))- पिछली सरकार में भी मंत्री थीं, मिर्जापुर से फिर चुनी गई हैं सांसद.

वी सोम्नना- तुमकुर से सांसद चुने गए. पहले कर्नाटक सरकार में मंत्री रहे हैं.

पेम्मासानी चंद्रशेखर (TDP)- गुंटूर से सांसद चुने गए. इस संसद में सबसे अमीर सांसद हैं.

SP सिंह बघेल- आगरा से सांसद चुने गए. राज्यमंत्री पद की शपथ ली.

शोभा करंदलाजे- बंगलुरु नॉर्थ से जीती हैं चुनाव.

कीर्तिवर्धन सिंह- गोंडा से सांसद चुने गए.

BL वर्मा- राज्यसभा सांसद हैं. राज्यमंत्री पद की शपथ ली.

शांतनु ठाकुर- पश्चिम बंगाल की बानगांव सीट से जीते चुनाव.

सुरेश गोपी- केरल में BJP के पहले सांसद. थ्रिसूर से जीते चुनाव. राज्यमंत्री पद की शपथ ली.

एल मुरुगन- नीलगिरी में ए राजा से चुनाव हारे. फिर भी राज्यमंत्री बनाया गया. पिछली बार भी राज्य मंत्री थे.

अजय टम्टा- उत्तराखंड में मंत्री रहे हैं. अल्मोड़ा से जीते हैं. मोदी सरकार में पहले भी मंत्री रह चुके हैं.

बंदी संजय कुमार- तेलंगाना में करीम नगर से चुनाव जीते. तेलंगाना BJP के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं.

कमलेश पासवान- उत्तर प्रदेश की बांसगांव सीट से जीते. चौथी बार के सांसद हैं.

भागीरथ चौधरी- अजमेर से लगभग 3.5 लाख वोट से बड़ी जीत हासिल की. राज्यमंत्री पद की शपथ ली.

सतीश चंद्र दुबे- राज्यसभा सांसद हैं. राज्यमंत्री की शपथ ली.

संजय सेठ- रांची से चुनाव जीते. लगातार दो बार सांसद.

रवनीत सिंह बिट्टू- पूर्व CM बेअंत सिंह के बेटे. कांग्रेस छोड़ BJP में आए.

दुर्गादास उइके- बैतूल से बंपर वोटों से चुनाव जीते.

चंद्र प्रकाश (AJSU)

सुकांता मजूमदार

सावित्री ठाकुर

रक्षा खड़से

तोखन साहू

राजभूषण चौधरी

भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा

हर्ष मल्होत्रा

निमुबेन बंभानिया

मुरलीधर मोहोल

पबित्र मार्घेरिटा

4 जून को घोषित हुए थे नतीजे
बता दें 4 जून को को लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित हुए थे, जिनमें BJP को 240 सीटें मिली थीं. जबकि NDA को कुल 293 सीटें हासिल हुई हैं. दूसरी तरफ INDIA गठबंधन को 233 सीटों पर जीत मिली है, जबकि कांग्रेस के प्रदर्शन में 55 सीटों का इजाफा हुआ है और पार्टी इस बार 99 सीटें जीती है.

Related posts

डीएवी इस्पात विद्यालय समूह अब नर्सरी और यूकेजी कक्षाओं में लेगा दाखिला

Nitesh Verma

राज्यसभा सांसद खीरु महतो हुए रेलवे स्टैंडिंग कमिटी की बैठक में शामिल, चैनपुर, गोला और बोकारो थर्मल में रेल आरओबी की माँग की।

Nitesh Verma

अनन्त ओझा ने किया जलमीनार और अटल स्मृति मंडपम का शिलान्यास

Nitesh Verma

Leave a Comment