कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

नव पदस्थापित बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी शलैश कुमार ने किया पदभार ग्रहण

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक): बेरमो अनुमंडल कार्यालय में नव पदस्थापित अनुमंडल पदाधिकारी शलैश कुमार ने निवृतमान बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी अनन्त कुमार के कार्य भार सौंपें जाने के बाद विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया।जिस दौरान निवृतमान बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी अनन्त कुमार ने नव पदस्थापित बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी शलैश कुमार का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया।वंही पदभार ग्रहण करते ही बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी शलैश कुमार ने कहा कि बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया हूं बेरमो अनुमंडल क्षेत्र की समस्या जो भी मेरे अधिकार क्षेत्र में होगा उसे ससमय समाधान की दिशा में सकारात्मक रूप से कार्य किया जायेगा ।आगे उन्होंने कहा कि जाति, आवासीय, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र सही समय पर निर्गत किया जा सके इस दिशा में तथा पेंशन योजना का लाभ वास्तविक लाभुकों को शत-प्रतिशत मिल सके यह मेरी पहली प्राथमिकता होगी। विस्थापितों की समस्या को भी समझते हुए दोनों पक्षों को बैठाकर समाधान के लिए कार्य तेजी से किया जायेगा।

Related posts

एससी की उपेक्षा कर रही है हेमंत सरकार : अमर कुमार बाउरी

admin

बीएसएल ने शुरू की अपने उत्पाद सीआर एवं जीपी क्वाइल के लिए नई पैकेजिंग सुविधा

admin

सीएमपीडीआई को आईएसओ 37001:2016
एबीएमएस का पुनः प्राप्त हुआ प्रमाणन पत्र

admin

Leave a Comment