अपराध झारखण्ड राँची

नामकुम पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

नितीश मिश्रा

राँची (ख़बर आजतक) : वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर नामकुम थाना पुलिस ने दुर्गा सोरेन चौक हाईटेंशन मैदान के पास एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट की पल्सर-220 बाइक के साथ एक युवक को पकड़ा। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध बाइक सवार तेज गति से भागने का प्रयास कर रहा था, जिसे सशस्त्र बलों की मदद से खदेड़कर गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में युवक ने अपना नाम सुजल केरकेट्टा (20 वर्ष), पिता संजय केरकेट्टा, निवासी ढुंगरी चेतन टोली, थाना अरगोड़ा बताया। उसने बताया कि बाइक दीपावली के समय चुटिया थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी। बाइक (चेसिस नंबर: MD2A13ET9KCF57764, इंजन नंबर: DKYCKF85234) को जब्त कर लिया गया। अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी मनोज कुमार, स.अ.नि. तारकेश्वर प्रसाद केशरी, स.अ.नि. उज्जवल कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

Related posts

सीआईएससीई बैडमिंटन टूर्नामेंट मीट 2024 में संत जे़वियर की छात्राओं ने लहराया परचम

admin

ख़बर आजतक के 11वें स्वर्णिम वर्ष में प्रवेश करने पर श्री बैधनाथ राम, मंत्री, उत्पाद एवं शिक्षा विभाग (झारखण्ड सरकार) ने अपने संदेश में ख़बर आजतक के सफर को यूं ही सतत चलने की शुभकामनाएं दी है।

admin

महिलाओं के उत्थान के लिए कानूनी जागरुकता आवश्यक

admin

Leave a Comment