अपराध झारखण्ड राँची

नामकुम पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

नितीश मिश्रा

राँची (ख़बर आजतक) : वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर नामकुम थाना पुलिस ने दुर्गा सोरेन चौक हाईटेंशन मैदान के पास एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट की पल्सर-220 बाइक के साथ एक युवक को पकड़ा। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध बाइक सवार तेज गति से भागने का प्रयास कर रहा था, जिसे सशस्त्र बलों की मदद से खदेड़कर गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में युवक ने अपना नाम सुजल केरकेट्टा (20 वर्ष), पिता संजय केरकेट्टा, निवासी ढुंगरी चेतन टोली, थाना अरगोड़ा बताया। उसने बताया कि बाइक दीपावली के समय चुटिया थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी। बाइक (चेसिस नंबर: MD2A13ET9KCF57764, इंजन नंबर: DKYCKF85234) को जब्त कर लिया गया। अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी मनोज कुमार, स.अ.नि. तारकेश्वर प्रसाद केशरी, स.अ.नि. उज्जवल कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

Related posts

हटिया एर्नाकुलम स्पेशल ट्रेन खुलने के समय परिवर्तन को लेकर अरुण जोशी ने रेल विभाग को लिखा पत्र

admin

BSL NEWS: बोकारो जनरल अस्पताल में वयस्क टीकाकरण पर संगोष्ठी आयोजित

admin

मनोज चौधरी चैंबर के अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित

admin

Leave a Comment