झारखण्ड बोकारो शिक्षा

निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ झारखंड अभिभावक संघ ने शिक्षा पदाधिकारी को सौपा ज्ञापन

बोकारो (ख़बर आजतक) : निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर आज झारखंड अभिभावक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा अधिकारी जगरनाथ लोहारा से मिल कर 5 सूत्री मांग पत्र सौपा। जाँच समिति सदस्य कौशल किशोर व अजित कुमार ठाकुर मौजूद रहे।

संघ के जिला अध्यक्ष सह जिला जाँच समिति सदस्य महेंद्र राय में कहा कि बीएसएल प्रबंधन द्वारा निर्गत भूमि पर चल रहे सभी निजी स्कूलों के सत्र 2023-24 व सत्र 2024-25 के ऐनुअल चार्ज, डेवलपिंग चार्ज, बुक लिस्ट, फीस चार्ट मे काफी परिवर्तन किया गया है।

सभी निजी स्कूलों की पुस्तकें आम बाजार में नही मिल रही क्योंकि विद्यालय प्रबंधन द्वारा चिन्हित बुक सेंटर पर ही उपलब्ध हैं। आम बुक सेंटर से मिलने पर अभिभावकों को 20 से 40% तक छूट मिल जाती हैं दूकानदारों द्वारा मगर स्कूल के चिन्हित बुक सेंटर पर कोई छूट न मिलती अभिभावकों को।

उक्त बिंदुओं पर आपके माध्यम से बीएसएल के आवंटित सभी निजी स्कूलों के प्रबंधन से जानकारी प्राप्त करना चाहते है।

1) चिन्मया ,डीपीएस, जीजीपीएस, अय्यपा, पेंटकोस्टाल, एमजीएम, हॉलीकोर्स, बोकारो पब्लिक स्कूल, क्रेसेन्ट पब्लिक स्कूल, संत सेवीर्यस, सरदार पटेल स्कूल प्रबंधन बताये की क्या स्कूल प्रबंधन द्वारा उनके पुस्तके बाजार के सभी बुक सेंटर पर उपलब्ध हैं।

2) चिन्मया ,डीपीएस, जीजीपीएस, अय्यपा, पेंटकोस्टाल,एमजीएम, बोकारो पब्लिक स्कूल, क्रेसेन्ट पब्लिक स्कूल, हॉलीकोर्स, संत सेवीर्यस, सरदार पटेल स्कूल प्रबंधन बताये की स्कूल प्रबंधन द्वारा किन किन बुक सेंटरों पर आपकी बुक किया जा रहा है तथा बुक सेंटर व स्कूल प्रबंधन के बीच की गई अग्रीमेंट की कॉपी की मांग।

3) चिन्मया, डीपीएस, जीजीपीएस, अय्यपा, पेंटकोस्टाल, एमजीएम, बोकारो पब्लिक स्कूल, हॉलीकोर्स, क्रेसेन्ट पब्लिक स्कूल, संत सेवीर्यस, सरदार पटेल स्कूल प्रबंधन से सत्र 2023-24 व 2024-25 के बुक लिस्ट, फीस चार्ट, इंनुवल चार्ज, डेवलपिंग चार्ज, री एडमिशन की कॉपी की मांग।

4) चिन्मया, डीपीएस, जीजीपीएस, अय्यपा, पेंटकोस्टाल, एमजीएम, हॉलीकोर्स, बोकारो पब्लिक स्कूल, क्रेसेन्ट पब्लिक स्कूल, संत सेवीर्यस, सरदार पटेल स्कूल प्रबंधन डेवलपिंग चार्ज, री एडमिशन, एनुअल चार्ज पर ली जा रही राशि की खर्च पर पूर्ण जानकारी की मांग।

5) दिनों के अदंर उक्त सभी निजी स्कूल से जानकारी मांग कर उसकी छाया प्रति उपलब्ध कराने का आग्रह किया।

Related posts

बोकारो में भाजयुमो ने निकाला मशाल जुलूस, मुख्यमंत्री हेमंत से पूछा- क्या हुआ तेरा ‘वादा’

admin

बोकारो : ब्लड मैन सलूजा को मिला गोल्डन जुबली अवार्ड

admin

रक्षाबंधन पर प्रधानमंत्री ने महिलाओं को दिया उपहार, दीपक प्रकाश ने जताया आभार

admin

Leave a Comment