धनबाद निरसा

निरसा : पत्रकारों की हितों की रक्षा के लिए निरसा जर्नलिस्ट एसोसिएशन का हुआ गठन..

रिपोर्ट: सरबजीत सिंह

चिरकुंडा (खबर आजतक):- पत्रकारिता जगत में पत्रकारों की अलग पहचान बनाने के लिए चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र के सेलिब्रेशन पैलेस में निरसा जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक हुई और एसोसिएशन की कमेटी का गठन किया गया ! निरसा जर्नलिस्ट एसोसिएशन का गठन करने का मुख्य उद्देश्य पत्रकार हित में सदैव तत्पर खड़े रहना, पत्रकारों के हितों की रक्षा करना, पत्रकारों को सही मार्गदर्शन दिखाना,पत्रकारों के साथ हमेशा खड़ा रहने के साथ-साथ सामाजिक तौर पर समाज के कुछ करना भी है ताकि पत्रकारिता के साथ-साथ हम सामाजिक हित मे भी कुछ करें ! एसोसिएशन के गठन के मुख्य सूत्रधार वरिष्ठ पत्रकार समामा औसाल और धर्मेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन पर एसोसिएशन का गठन हुआ और एसोसिएशन को मजबूती का बल मिला हमारे पत्रकार जगत के वरिष्ठ और निर्भीक पत्रकार शेष नारायण सिंह जी ,बीके सिंह जी और राजेश गुप्ता जी के आशीर्वाद और संरक्षण का ! वही शमामा औसाल ने सभी पत्रकार बंधुओं को तहे दिल से बधाई दी और कहा कि पत्रकार हित के साथ-साथ ये संगठन समाज हित में भी अग्रणी भूमिका निभाएगा और इसी उद्देश्य से कल निरसा जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले दिनांक 21/01/2023 को समय सुबह 10 बजे से 2 बजे दोपहर, तालडंगा में पत्रकार समामा ओसल के आवास के समीप मेगा स्वास्थ्य कैंप लगाया जा रहा है जहां मुफ़्त स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ, मुफ्त में मेडिसिन, मुफ्त खून जांच लगाया जाएगा ! इसके साथ साथ फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में वरिष्ठ पत्रकारों का एक जमावड़ा चिरकुंडा में होने जा रहा है जिसमें जिले भर के सभी पत्रकारों को बुलाया जाएगा ताकि वो वरिष्ठ पत्रकारों की बातों को सुने और उनसे कुछ सीखे ! वही निरसा जर्नलिस्ट एसोसिएशन की गठित कमेटी में अध्यक्ष के रूप में शमामा ओसाल, उपाध्यक्ष उत्तम झा, सचिव धर्मेंद्र शर्मा, सह – सचिव मनोज कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, सह – कोषाध्यक्ष सरबजीत सिंह उर्फ राजा, मीडिया प्रभारी विक्की सलूजा और संतोष साव, इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य जावेद मजीद खान, मो फैजान अहमद, अनोजीत सेन, बंटी झा,राजकुमार सिंह, उमेश प्रसाद गुप्ता, आजाद अंसारी, अरूप पाल, संजय शर्मा, बिजेंदर वर्मा, मधु गोराई बुबाई दा चुने गए और साथ ही साथ इस बैठक में निरसा विधानसभा क्षेत्र से 30 पत्रकार बंधु इस बैठक में शामिल हुए !

Related posts

“हमें भोजन चाहिए तम्बाकू नहीं” के थीम पर प्रशिक्षण -सह- उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

admin

कल्पना सोरेन बन सकती है झारखण्ड की पहली महिला मुख्यमंत्री, MLA के इस्तीफा के बाद रास्ता हुआ साफ…

admin

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 10फरवरी को निरसा में होने वाले पार्टी के जिलास्तरीय सम्मेलन को ले बैठक की साथ ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई

admin

Leave a Comment