धनबाद निरसा

निरसा : पत्रकारों की हितों की रक्षा के लिए निरसा जर्नलिस्ट एसोसिएशन का हुआ गठन..

रिपोर्ट: सरबजीत सिंह

चिरकुंडा (खबर आजतक):- पत्रकारिता जगत में पत्रकारों की अलग पहचान बनाने के लिए चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र के सेलिब्रेशन पैलेस में निरसा जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक हुई और एसोसिएशन की कमेटी का गठन किया गया ! निरसा जर्नलिस्ट एसोसिएशन का गठन करने का मुख्य उद्देश्य पत्रकार हित में सदैव तत्पर खड़े रहना, पत्रकारों के हितों की रक्षा करना, पत्रकारों को सही मार्गदर्शन दिखाना,पत्रकारों के साथ हमेशा खड़ा रहने के साथ-साथ सामाजिक तौर पर समाज के कुछ करना भी है ताकि पत्रकारिता के साथ-साथ हम सामाजिक हित मे भी कुछ करें ! एसोसिएशन के गठन के मुख्य सूत्रधार वरिष्ठ पत्रकार समामा औसाल और धर्मेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन पर एसोसिएशन का गठन हुआ और एसोसिएशन को मजबूती का बल मिला हमारे पत्रकार जगत के वरिष्ठ और निर्भीक पत्रकार शेष नारायण सिंह जी ,बीके सिंह जी और राजेश गुप्ता जी के आशीर्वाद और संरक्षण का ! वही शमामा औसाल ने सभी पत्रकार बंधुओं को तहे दिल से बधाई दी और कहा कि पत्रकार हित के साथ-साथ ये संगठन समाज हित में भी अग्रणी भूमिका निभाएगा और इसी उद्देश्य से कल निरसा जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले दिनांक 21/01/2023 को समय सुबह 10 बजे से 2 बजे दोपहर, तालडंगा में पत्रकार समामा ओसल के आवास के समीप मेगा स्वास्थ्य कैंप लगाया जा रहा है जहां मुफ़्त स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ, मुफ्त में मेडिसिन, मुफ्त खून जांच लगाया जाएगा ! इसके साथ साथ फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में वरिष्ठ पत्रकारों का एक जमावड़ा चिरकुंडा में होने जा रहा है जिसमें जिले भर के सभी पत्रकारों को बुलाया जाएगा ताकि वो वरिष्ठ पत्रकारों की बातों को सुने और उनसे कुछ सीखे ! वही निरसा जर्नलिस्ट एसोसिएशन की गठित कमेटी में अध्यक्ष के रूप में शमामा ओसाल, उपाध्यक्ष उत्तम झा, सचिव धर्मेंद्र शर्मा, सह – सचिव मनोज कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, सह – कोषाध्यक्ष सरबजीत सिंह उर्फ राजा, मीडिया प्रभारी विक्की सलूजा और संतोष साव, इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य जावेद मजीद खान, मो फैजान अहमद, अनोजीत सेन, बंटी झा,राजकुमार सिंह, उमेश प्रसाद गुप्ता, आजाद अंसारी, अरूप पाल, संजय शर्मा, बिजेंदर वर्मा, मधु गोराई बुबाई दा चुने गए और साथ ही साथ इस बैठक में निरसा विधानसभा क्षेत्र से 30 पत्रकार बंधु इस बैठक में शामिल हुए !

Related posts

सड़क सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर एगारकुण्ड प्रखण्ड कार्यालय में सभी ने सुरक्षित ढंग से वाहन चलाने की शपथ ली

admin

आशीर्वाद टावर अग्निकांड में पीड़ित घायलों से मिले स्वास्थ्य मंत्री, मृतकों के परिजनों को 4 लाख का मुआवजा घायलों के इलाज का खर्च उठाएगी सरकार

admin

कतरास कॉलेज में संपन्न हुई अभाविप की बैठक, प्राचार्य को सौंपा पाँच सूत्री माँग पत्र

admin

Leave a Comment