धनबाद (ख़बर आजतक) : निरसा विधानसभा क्षेत्र में किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद को 19 दिसंबर 2025 की रात करीब 8:30 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि नीलकुटी मोड़ के पास 5–6 अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित होने वाले हैं। सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरसा रजत माणिक बाखला के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। रात करीब 10 बजे पुलिस टीम के पहुंचते ही अपराधी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने खदेड़कर चार को पकड़ लिया।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देशी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, तीन मैगजीन, तीन मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। पूछताछ में उन्होंने पेट्रोल पंप में लूट की योजना बनाने की बात स्वीकार की। गिरफ्तार अपराधियों में शेख हजीरुल, शेख दिलावर, सद्दाम अंसारी और शेख आरिफ शामिल हैं, जबकि फरार आरोपी शेख डालिम है। आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
