गोमिया झारखण्ड बोकारो राजनीति

निर्दलीय प्रत्याशी सुबोध यादव ने चलाया सघन जनसंपर्क अभियान


गोमिया (ख़बर आजतक) : झारखंड के गिरिडीह लोकसभा के लोकप्रिय निर्दलीय प्रत्याशी सुबोध यादव ने मकोली,फुसरो,अमलो बस्ती, करगल्ली चौक,जरंगडीह,कथारा चौक,हजारी मोड,पटवा बस्ती, होसिर,घरवाटांड, झिरकी,का सघन चुनावी दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया उन्होंने लोगों से मिलकर जन समर्थन करने का अपील करते हुए कहा कि झारखंड में जितने भी राष्ट्रीय स्तर एवं राज्य स्तर की बड़ी बडी पाटिया हैं उनके सिर्फ बड़े-बड़े बोल और लूट का खसूट की पाटिया है सिर्फ लोगों को बेवकूफ बनाकर अपना ऊल्लू सीधा करके गिरिडीह लोकसभा के जनता का वोट लेकर चले जाते हैं।

श्री यादव ने कहा मैं झारखंड का बेटा हूं जल जंगल जमीन की बात करता हूं और मैं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़ा हूं और आप सभी से समर्थन की अपील करता हूं उन्होंने जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा कि झारखंड खनिज संपदाओ से भरा पड़ा हुआ है। मगर झारखंड के लोग बेरोजगारी के जिंदगी जी रहे हैं हमारे पढ़े लिखे शिक्षित बेरोजगार युवा साथी डिग्रियां लेकर घूम रहे हैं और पलायन की भेंट चढ़ रहे हैं कोयला हमारा लोहा हमारा बालू हमारा मगर इन सभी पर अधिकार बड़े-बड़े लोगों का है।

हमारी जमीन छीनी जा रही है और अंबानी अंदानी जैसे बड़े-बड़े उद्योगपतियों को सौंप दी जाती है। जो हमारे खनिज संपदाओं को लूटकर राज कर रहे हैं। लेकिन किसी भी स्थानीय तौर पर रोजगार की व्यवस्था नहीं की गई है जिसके कारण हमारे युवा साथी निराशा की जिंदगी जी रहे हैं और बदहाली की जिंदगी जीने को मजबूर है इसका सिर्फ एक ही कारण है कि आज तक राष्ट्रीय पार्टियों ने झारखंड में सिर्फ राज किया है। खनिज संपदा से परिपूर्ण गिरिडीह की ही बात ले लिया जाए तो यह कितना विकास हुआ है या किसी से छिपा हुआ नहीं है,गिरिडीह के पढ़े-लिखे युवा आज पलायन करने को मजबूर है क्योंकि यहां पर रोजगार की कोई अस्थाई व्यवस्था नहीं है इन्हीं सब गंभीर बातों को बताते हुए श्री यादव ने मतदाताओं से वोट देने की अपील किए है। इस दौरान श्री यादव के साथ सैकड़ो समर्थक उपस्थित थे।

Related posts

आजसू ने स्थापना दिवस को ‘बलिदान दिवस’ के रूप में मनाया, रांची में उमड़ा जनसैलाब

admin

बोकारो : 14 तक ऑनलाइन करें सेविका – सहायिका पद के लिए आवेदन

admin

सरला बिरला में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन

admin

Leave a Comment