धनबाद (प्रतीक सिंह) : लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के निमित शनिवार 2024 को निर्वाची पदाधिकारी 07-धनबाद सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कृषि बाजार समिति पहुंचकर मतगणना से संबंधित चल रही तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम की निगरानी कर रहे सीसीटीवी कैमरे के सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उपायुक्त के निर्देशानुसार मौके पर उपस्थित सभी एआरओ ने अपने अपने क्षेत्र के मतगणना हॉल में आवश्यक सामग्री, टेबल, कुर्सी समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उपायुक्त ने प्रत्याशियों के बैठने, मीडिया सेंटर, हेल्प डेस्क, मेडिकल डेस्क, दीदी किचन, आरओ टेबल, आब्जर्वर टेबल समेत अन्य व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त माधवी मिश्रा, सभी एआरओ, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।