झारखण्ड धनबाद

निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त ने लिया मतगणना स्थल की तैयारियों का जायजा

धनबाद (प्रतीक सिंह) : लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के निमित शनिवार 2024 को निर्वाची पदाधिकारी 07-धनबाद सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कृषि बाजार समिति पहुंचकर मतगणना से संबंधित चल रही तैयारियों का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम की निगरानी कर रहे सीसीटीवी कैमरे के सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उपायुक्त के निर्देशानुसार मौके पर उपस्थित सभी एआरओ ने अपने अपने क्षेत्र के मतगणना हॉल में आवश्यक सामग्री, टेबल, कुर्सी समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उपायुक्त ने प्रत्याशियों के बैठने, मीडिया सेंटर, हेल्प डेस्क, मेडिकल डेस्क, दीदी किचन, आरओ टेबल, आब्जर्वर टेबल समेत अन्य व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त माधवी मिश्रा, सभी एआरओ, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Related posts

15 नवंबर को कसमार के शिक्षाविद, डॉक्टर, प्रो, अधिवक्ता, इंजीनियर एवं अन्य ऊंचे ओहदे के लोग होंगे एक मंच पर, प्रखंड के महान विभूतियां को भी किया जाएगा याद

admin

शाह से मिले चिराग, विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हुई विस्तृत चर्चा

admin

36वीं पूर्वी क्षेत्र जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में झारखंड का जलवा, 58 पदक जीतकर बना विजेता

admin

Leave a Comment