झारखण्ड राँची

नीरजा सहाय डी.ए.वी. में कक्षा दसवीं के लिए आशीर्वचन समारोह आयोजित

रिपोर्ट : नितीश मिश्रा


राँची : कांके स्थित नीरजा सहाय डी.ए.वी. विद्यालय में कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य और बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन की कामना को लेकर आशीर्वचन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रोच्चारण एवं तिलक लगाकर विद्यार्थियों के स्वागत से हुई। इसके पश्चात प्रातःकालीन हवन-पूजन में सभी छात्र सम्मिलित हुए। शिक्षक हराधन रॉय एवं सूर्यांशु रॉय द्वारा प्रस्तुत सुमधुर गीतों ने वातावरण को भावपूर्ण बना दिया।
अभिभावकों और शिक्षकों ने पुष्पवर्षा कर विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया, वहीं कक्षा नौवीं के विद्यार्थियों की नृत्य प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्राचार्या किरण यादव ने छात्रों को मेहनत, ईमानदारी और स्वस्थ जीवन के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन वरीय शिक्षिका श्वेता सिंहा ने किया। इस अवसर पर डीएवी आनंदस्वामी की प्राचार्या ऋषु चौधरी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Related posts

बेनी खुर्द में स्व युगेश्वर सिंह द्वार का कमलेश सिंह ने किया उद्घाटन

admin

श्रीकृष्ण संदेश यदुवंशी संकल्प महासम्मेलन संपन्न

admin

स्वदेशी जागरण मंच ने विद्यार्थियों के बीच स्वावलंबन पर चर्चा और बच्चों को स्वरोजगार के प्रति प्रेरित किया

admin

Leave a Comment