झारखण्ड राँची राजनीति

नेहरु युवा केन्द्र ने मनाया पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): नेहरु युवा केंद्र (युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय, भारत सरकार) एवं सहयोगी संस्था के रुप में विवेकानंद यूथक्वेक फाउंडेशन द्वारा सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर रातू रोड स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पार्जन कर मनाया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में नेहरु युवा केंद्र के उप निदेशक एसपी सिंह एवं विवेकानंद यूथक्वेक फाउंडेशन के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल थे साथ ही विशिष्ट अतिथि के रुप मे अजीत कुमार उपस्थित थे। इस दौरान सभी युवा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चरणों में पुष्पर्जन कर उनके द्वारा भारत निर्माण में योगदान को याद किया।

इस दौरान एसपी सिंह ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे महान पुरुष दशक में जन्म लेते हैं एवं एकात्म मानवताबाद पर भी प्रकाश डाला।

वहीं गौरव अग्रवाल ने कहा कि सभी युवाओं को इनसे सीख लेने की जरुरत है।

अंत में गौरव अग्रवाल ने मेरी माटी मेरा देश के पंच प्रण का शपथ दिलाया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रुप से श्रवण, प्रियांशी, अजहर, गोविंद, अमित पांडेय,आकांक्षा उपाध्याय, अर्जुन कुमार आदित्य कुमार, खुशी, दीपशिखा उपस्थित थे।

Related posts

वेदांता ईएसएल के एक्सेल 30 के चार छात्रों ने पाई एसएससी-जीडी परीक्षा में उत्कृष्ट सफलता!

admin

जिला खनन टास्क फोर्स ने अवैध खनन के खिलाफ की औचक छापामारी

admin

प्रदेश काँग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों व वरिष्ठ काँग्रेस नेताओं की बैठक संपन्न, अविलम्ब राजेश ठाकुर को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने की माँग की

admin

Leave a Comment