झारखण्ड राँची राजनीति

पंचायती राज मंत्रालय के सचिव से मिलीं दीपिका, 15वें वित्त आयोग की किस्त शीघ्र जारी करने की मांग

नितीश मिश्रा

राँची (खबर आजतक): झारखंड की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह ने गुरुवार को नई दिल्ली में भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय के सचिव से मुलाकात की। बैठक में मुख्य रूप से 15वें वित्त आयोग की अनुदान किस्त शीघ्र जारी करने पर जोर दिया गया।

दीपिका पाण्डेय सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाना और ग्रामीण विकास को नई दिशा देना है। उन्होंने अपेक्षा जताई कि वित्त आयोग की अगली किस्त शीघ्र स्वीकृत हो, ताकि गाँव-गाँव तक योजनाओं का लाभ पहुँचे और पंचायतों में विकास कार्यों को गति मिले।

बैठक में आरजीएसए के तहत अतिरिक्त फंड, पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स 2.0, सैटेलाइट आधारित दूरस्थ शिक्षा, ग्राम पंचायतों का सोलराइजेशन और यूनिफाइड पंचायत डिजिटलाइजेशन जैसे प्रस्ताव भी रखे गए।

बैठक में झारखंड के विभागीय सचिव मनोज कुमार (आईएएस), निदेशक (पंचायती राज) राजेश्वरी बी. तथा केंद्र सरकार के निदेशक (क्षमता निर्माण) विपुल उज्जवल भी मौजूद रहे।

Related posts

राँची: आदिवासी समाज साल में एक बार पूस माह में करते हैं पूर्वजों को याद : फूलचंद तिर्की

admin

अजय राय ने आईआईसीएम का किया दौरा, कैंपस में कार्य कर रहे कर्मियों का जाना कुशलक्षेम

admin

राँची : नशा कारोबार के खिलाफ कार्रवाई में लापरवाही बरतने पर पुलिसकर्मियों पर गाज

admin

Leave a Comment