झारखण्ड बोकारो

परंपरा और संस्कृति को अपनायें : कविता मल्लिक

चीरा चास स्थित रोटरी भवन में रोटरी क्लब चास द्वारा डांडिया का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया

बोकारो (ख़बर आजतक) ‘ चीरा चास स्थित रोटरी भवन में रोटरी क्लब चास द्वारा डांडिया का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर रोटरी की महिला सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थीं। वे खासी उत्साहित थी। पारंपरिक धुनों के साथ आधुनिक संगीत के मेल पर थिरकते प्रतिभागी पारंपरिक पोशाक पहन के आए थे।कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा की आरती से हुई और देश में शांति की कामना की। पूजा बैद, श्वेता रस्तोगी,ज्योति अग्रवाल, रितु केजरीवाल, अर्चना सिंह, सुमी कौर, डॉ पुष्पा, पूनम अग्रवाल, कविता मल्लिक,ललित चोपड़ा ने ढोलिडा ढोल बाजे बाजे और नगाड़े संग ढोल बाजे, आदि गानों पर डांडिया और गरबा खेला।


रोटरी क्लब के अध्यक्ष विनोद चोपड़ा ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि डांडिया जीवंत उत्सव एवं मनोरंजन का स्रोत है। साथ ही समुदाय के सदस्यों के बीच संबंध बनाने का माध्यम भी है। कार्यक्रम की संयोजक पूनम अग्रवाल और कविता मल्लिक ने संयुक्त रूप से कहा कि रोटरी क्लब चास ने हमेशा परंपरा और संस्कृति वह आगे बढ़ने का कार्य किया है।


चास रोटरी की महिला समिति की अध्यक्ष ललिता चोपड़ा ने कहा ऐसे कार्यक्रम हमारी सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत रखने तथा समाज में एकता और सद्भावना का संदेश फैलाने का अवसर प्रदान करते हैं।
रोटरी क्लब के सचिव मुकेश अग्रवाल ने कहा की प्रत्येक वर्ष की भांति नवरात्र के उपलक्ष में यह आयोजन किया गया है। मुकेश ने बताया की मां की आराधना के पश्चात गरबा और डांडिया खेला जाता है। इस अवसर पर डिंपल कौर,रंभा सिंह, शिवानी तनेजा,उषा सिंह,उर्मिला सिंह,जूली केडिया,आरती पारख,शैल रस्तोगी,प्रतिमा अग्रवाल,जसप्रीत कौर,राखी चौधरी,कल्याणी गुप्ता, छाया जायसवाल, चैरी मंड, कविता बंका सहित बड़ी संख्या में रोटरी क्लब के सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

श्रीरामजन्म भूमि से पूजित अक्षत रांँची लाया गया, श्रीराम मंदिर चुटिया में हुई आरती

admin

जरीडीह अंचल पुलिस निरीक्षक शंकर कामती के डीएसपी पद पर प्रदोन्नती पर चेम्बर ने किया स्वागत

admin

क्षतिग्रस्त पुल का समय रहते मरम्मती नहीं किया गया तो बड़ा हादसा हो सकता :

admin

Leave a Comment