पलामू (ख़बर आजतक) :छतरपुर अनुमंडल के चराई-पंचायत में कोस्को क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित फाइनल क्रिकेट मैच में बतौर मुख्य अतिथि विश्व व्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्म गुरु व वन राखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ चेक व पौधा देकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें देश व समाज के कल्याण के लिए पर्यावरण धर्म से भी जुड़ने का आह्वान किया। पर्यावरणविद ने कहा कि जीवन में खेल केवल मनोरंजन का हिस्सा ही नहीं बल्कि इससे युवा अपने सुनहरे भविष्य को भी संवार सकते हैं। इतना ही नहीं खेल में अनुशासित रहने वाले खिलाड़ियों को कभी भी उन्हें हार का सामना नहीं करना पड़ता बशर्ते कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी व निष्ठापूर्वक करें। मैच आयोजन करता उपेंद्र सिंह खरवार अध्यक्ष संदीप कुमार यादव, सचिव गुड्डू पाल अउ कोषाध्यक्ष चंचल सिंह खरवार ने बताया कि उक्त क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग लिया था। जिसमें सिलदाग व चिरु की टीमें फाइनल मुकाबला में पहुंची। फाइनल मैच में सिलदाग की टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। फाइनल मैच में सिलदाग कई टीम ने 147 रन का स्कोर खड़ा किया जबकि जबाबी पारी खेलने उतरी चिरु की टीम ने 102 पर ही सिमट गई। मुख्य अतिथि पर्यावरणविद ने विजेता टीम को 7000 हजार रुपये चेक व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया वहीं उपविजेता टीम को मैच का आयोजन उपेंद्र सिंह,पूर्व प्रमुख जगनारायण सिंह और समाजसेवी सुभाष कुमार बॉस ने 5000 हजार चेक व ट्राफी प्रदान कर उनका हौसला अफजाई की। पर्यावरण विद ने ट्राफी प्रदान करते हुए कहा कि खेल और पर्यावरण जीवन के अंग होते हैं इस अवसर पर राजेन्द्र कुमार, मिथिलेश सिंह
योगेन्द्र सिंह खरवार, दरोगा सिंह खरवार, मंटू कुमार सिंह, सरोज कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह (अंपायर), धर्मेंद्र कुमार सिंह (अंपायर), नंदू कुमार सिंह, डॉक्टर चितरंजन कुमार सिंह, सोहराई कुमार सिंह, नंदू विश्वकर्मा,पवन कुमार सिंह, सुमेद कुमार, श्री राम कुमार सिंह, सकेंद्र कुमार, विजय सिंह, अनिल सिंह, अजय कुमार, एवं मिडिया प्रभारी संदीप कुमार सिंह, डी.के सरकार, यमुना यादव को उपेंद्र सिंह बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।