झारखण्ड पलामू

पलामू: जंगल में मिला था अज्ञात युवक का शव, हुई शिनाख्त,पुलिस ने शव को भेजा रांची

पलामू : जिले के छत्तरपुर में 10 जुलाई सोमवार देर रात को थाना क्षेत्र देवगन पिपरा गांव की रास्ते बसकटिया जंगल से पुलिस को एक युवक का शव मिला था. पुलिस ने बताया कि युवक के पास से पैन कार्ड भी मिला हैं उसके अनुसार युवक का पहचान करते हुए बताया कि मृतक युवक बिहार-सिवान जिले के रधुनाथपुर थाना क्षेत्र ग्राम पंजवर निवासी मृत्युंजय साह उम्र करीब 30 वर्ष बताया गया है. हालांकि इस मामले में छत्तरपुर पुलिस ने बताया कि मृतक युवक के परिजनों का आने पर कुछ बताया जा सकता है। फिलहाल पुलिस छानबीन शुरू कर रही हैं और लाश को रांची भेज दिया है।

बताते चलें कि जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र से वहां से 10 किलोमीटर की दूरी पर है स्थित देवगन पिपरा गांव की रास्ता बस कटिया जंगल से एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पहुंच पुलिस शव को कब्जे में लेकर पहचान करने की कोशिश कर रही थी लेकिन मृतक युवक का पहचान नहीं हो सका था। छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि बीते रात एक युवक का शव बसकटिया जंगल से बरामद हुआ था उसके पास से एक पैन कार्ड भी बरामद हुआ है जो बिहार के सिवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र पंजवार गांव निवासी बताया जा रहा है। शव को रांची भेजा गया है। हालांकि इसकी पुष्टि परिजनों के आने के बाद कुछ कहा जा सकता है फिलहाल पुलिस हत्या के पीछे के मकसद के बारे में निश्चित नहीं है

Related posts

“प्रतियोगी परीक्षा विधेयक काले कानून की तरह, राज्य सरकार इसे अविलंब वापस ले”: अभाविप

admin

बोकारो : महाराणा प्रताप के आदर्शो को आत्मसात करें युवा: धर्मवीर

admin

एसबीयू में रही नवरास की धूम

admin

Leave a Comment