अपराध झारखण्ड पलामू

पलामू में अपराधियों ने एक व्यक्ति को पेट में मारी गोली,जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट:अरविंद अग्रवाल, छत्तरपुर

पलामू (खबर आजतक ): जिले में अज्ञात अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति को बीते रात गोली मारकर फरार हो गया। घटना पलामू जिले के छतरपुर थाना के बगल में कन्या मध्य विद्यालय के समीप अज्ञात अपराधियों ने खैनी व्यवसाय संतोष कुमार साव (48 वर्ष),सुपुत्र गनौरी साव, को अपराधियों ने गोली मार दी। आसपास के लोगों द्वारा तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर में ले जाया गया। जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए घायल व्यक्ति को एमएमसीएच मेदिनीनगर अस्पताल रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार संतोष साव प्रतिदिन सुबह शाम अपने दुकान बंद करके अपने घर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उन्हें पेट में गोली मार दी। जिससे गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने इनकी नाजुक स्थिति को देखते रेफर कर दिया। मौके पर मौजूद भीड़ उग्र होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए छतरपुर- मेदिनीनगर मुख्य पथ को थाना के सामने जाम कर दिए।स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है। बतादें की अज्ञात अपराधियों द्वारा एक महीना पहले भी छत्तरपुर थाना के सटे दो व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दिया था लेकिन आज तक पुलिस द्वारा कोई कारवाई नही हुई। जिससे अपराधियों का मन बठते जा रहा हैं। मामले में छत्तरपुर थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related posts

युवा संपर्क यात्रा समापन समारोह आयोजित, बोले सुदेश ‐ “राजनिति बदलने की है तैयारी”

admin

सीएमपीडीआई अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक मनोज कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक

admin

ग्राम विकास के द्वारा ही राष्ट्र की उन्नति संभव: डॉ प्रदीप वर्मा

admin

Leave a Comment