झारखण्ड दुर्घटना पलामू

पलामू में एक ही परिवार के तीन लोगो को ट्रक ने रोंदा, हादसे में दो की हो गई मौत

डिजिटल डेस्क

पलामू (ख़बर आजतक) : छतरपुर थाना क्षेत्र के रुदवा में नेशनल हाइवे 98 पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक ही परिवार को तीन लोगों को रौंद दिया है। इस घटना के दादी और पोता की मौत हो गई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया है और हरिहरगंज थाने में रखा है. घटना गुरुवार की देर रात की है।

क्या है पूरा मामला

पुलिस के अनुसार, रुदवा के रहने वाले सुनील सिंह अपने मां एतवारिया कुंअर, बेटा गौतम कुमार के साथ नेशनल हाईवे 98 पर जा रहे थे, इसी क्रम में तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में 5 वर्षीय गौतम कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुनील सिंह और एतवरिया गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

घटना की जानकारी मिलने के बाद छतरपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची एवं गंभीर रूप से जख्मी सुनील सिंह और एतवरिया कुंअर को इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया था लेकिन रास्ते में एतवरिया कुंअर की मौत हो गई। जबकि सुनील सिंह को गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। छतरपुर के थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि सड़क हादसे के बाद इलाज के लिए जख्मी को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा गया था।

Related posts

बोकारो जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आगाज

admin

स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने की है सुदृढ़ व्यवस्था : उपायुक्त

admin

सेक्टर-12सी में जन्माष्टमी पूजा की भव्य तैयारी का शुभारंभ, भूमि पूजन के साथ शुरू हुई कमेटी की पहल

admin

Leave a Comment