झारखण्ड पलामू

पलामू मे आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की हुई मौत

रिपोर्ट : अरविन्द अग्रवाल

पलामू (ख़बर आजतक) : पलामू में मानसून आगमन के पहले ही हल्की बारिश और वज्रपात का कहर शुरू हो गया है। पलामू जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां हल्की बारिश और आचानक ठनका गिरने से एक महिला की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, घटना पलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के प्रखंड खरडीहा गांव निवासी मंगलवार की संध्या (35) वर्षीय सरस्वती देवी की मौत
वज्रपात से हो गई।
बताया जा रहा है कि महुआ पेड़ के नीचे डोरी चुन रही थी उसी दौरान बारिश शुरू हो गई और आचानक उन पर ठनका गिर पड़ा। इसके बाद ग्रामीणों और परिजनों ने आनन फानन में महिला को अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने सरस्वती देवी को मृत घोषित कर दिया। इसके पश्चात ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कारवाई में जुटे। वहीं घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है।

Related posts

हेमन्त सोरेन से मिले प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष, राज्य की वर्तमान स्थिति पर हुई चर्चा

admin

धर्म/अधात्म: सरहूल पूजा को धूमधाम से मनाने को लेकर केंद्रीय सरना समिति का बैठक संपन्न

admin

झारखण्ड छात्र मोर्चा ने जैक आर्ट्स टॉपर जीनत परवीन को किया सम्मानित

admin

Leave a Comment