कसमार बोकारो

पल्स पोलियो कार्यक्रम को लेकर सेविका व सहिया को दिया गया प्रशिक्षण

कसमार (ख़बर आजतक) : बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसमार के सभागार में आगामी पल्स पोलियो कार्यक्रम कार्यरत सेविका, सहिया एवं ग्रामीण का प्रशिक्षण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के उपस्थिति में दिया गया। एमटीएस कसमार शैलेश ठाकुर द्वारा प्रशिक्षण के क्रम में पोलियो बीमारी के विषय मे विस्तार से बताया गया। एफएम रौशन कुमार ने सभी कर्मियों को अपने प्रतिदिन के कार्य के विषय मे बताया। एमपीडब्ल्यू अविनाश रंजन द्वारा पल्स पोलियो कार्यक्रम के दौरान बूथ के दिन टैली शीट भरना, दवा का उठाव, बूथ समय पर खोलना एवं माइक्रोप्लान अनुसार सही से कार्य करने, हाउस मार्किंग ठीक से करने का निर्देश दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम कसमार प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गाँव की सेविका एवं वुलेन्टियर उपस्थित थे।

Related posts

वट सावित्री की पूजा अर्चना कर महिलाएं अपने पति की लम्बी आयु की कामना की

admin

बोकारो नदी लिंक नहर जीर्णोद्धार का शिलान्यास विधायक ने किया

admin

“एक्टिविटी कम-एक्सपेरीएन्सिअल लर्निंग वीक” का उद्देश्य बच्चों को नए अनुभवों की तलाश करने एवम सीखने की समझ विकसित कराना है : प्राचार्य

admin

Leave a Comment