झारखण्ड बोकारो

पशुपालन विभाग ने 8 लाभुकों को दिया बॉयलर चूजा, स्वरोजगार को मिलेगा बढ़ावा

पंकज सिन्हा, पेटरवार

बोकारो : झारखंड सरकार ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु विभिन्न योजनाएं चला रही है ताकि बेरोजगारी कम हो और पलायन रुके। इसी क्रम में पेटरवार प्रखंड अंतर्गत कोह पंचायत के जाराडीह गांव में पशुपालन विभाग द्वारा 8 लाभुकों के बीच बॉयलर चूजा, दाना, दवा और आवश्यक उपकरणों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो एवं पशुपालन पदाधिकारी अनंत कुमार सागर ने संयुक्त रूप से सामग्री वितरित की। एक लाभुक को लगभग ₹67,000 मूल्य के सामान दिए गए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुकेश महतो ने कहा कि यह झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ना है। उन्होंने लाभुकों से समुचित देखरेख कर इस योजना को सफल बनाने की अपील की।

योजना के तहत SC/ST, विधवा एवं विकलांग लाभुकों को 90% और अन्य को 75% अनुदान दिया गया।
इस अवसर पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा महतो समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts

दुनिया आज भी भगवान बुद्ध के उपदेशों का पालन करे तो कहीं नहीं होगी हिंसा : डॉ रामेश्वर उराँव

admin

दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी टेक्निकल कैंपस शोकाकुल

admin

स्वतंत्र पत्रकारों को फर्जी कहना हेमंत सोरेन सरकार की बड़ी भूल बड़ी राजनीतिक कीमत चुकाने को तैयार रहें मुख्यमंत्री : सौरभ श्रीवास्तव

admin

Leave a Comment