बोकारो : कश्मीर के पहलगाम के पास स्थित पर्यटन स्थल बैसरन घाटी—जिसे ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहा जाता है—में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे। यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे बड़ा माना जा रहा है। हमले में 13 लोग घायल भी हुए हैं और मृतकों में एक स्थानीय कश्मीरी नागरिक भी शामिल है।
इस हमले के बाद बोकारो निवासी मोहम्मद नौशाद ने सोशल मीडिया पर “Thank You Pakistan” लिखकर पोस्ट किया, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए बोकारो पुलिस ने नौशाद को गिरफ्तार कर लिया है। वह मिल्लत नगर का निवासी है और उसके पिता का नाम मोहम्मद मुस्ताक है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
ऐसा क्या लिखा था पोस्ट पर?
बालीडीह के रहने वाले मोहमद नौशाद ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद जश्न मानते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था- थैंक्यू पाकिस्तान, थैंक्यू लश्कर-ए-तैयबा. अल्लाह आपकी लंबी उम्र करे. आमीन, आमीन. हमें ज्यादा खुशी तब होगी जब आप बीजेपी, आरएसएस, बजरंग दल और मीडिया को निशाना बनाओ. अब RSS, BJP और बजरंग दल कहां गए, जाओ सरहद पर जाकर उछल और कूदकर दिखाओ.
थाना प्रभारी नवीन कुमार ने कहा- पुलिस मोहम्मद नौशाद के सोशल मीडिया के अकाउंट खंगाल रही है. वहीं, उसके बारे में पूरी जानकारी निकाली जा रही है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब की अपनी यात्रा बीच में ही छोड़कर भारत लौटने का फैसला किया और एयरपोर्ट पर ही एक आपात बैठक की। आज वह कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की भी अध्यक्षता करेंगे। इस बीच मृतकों की सूची जारी की गई है, जिनमें सबसे अधिक संख्या महाराष्ट्र के पर्यटकों की है।