रिपोर्ट:- सरबजीत सिंह
निरसा (खबर आजतक):- एमपीएल गेट के समीप अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी हैं जिसमें सैकड़ों महिला-पुरुष उपस्थित हुए ! बता दे की निरसा के पांड्रा (पश्चिम) पंचायत की मुखिया चायना धीवर के नेतृत्व में एमपीएल गेट के समीप अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चल रहा है जो की दूसरे दिन भी जारी है इस धरने का उद्देश्य एमपीएल को निरसा- जामताड़ा ग्रामीण सड़क को छोड़कर दूसरे वैकल्पिक सड़क की व्यवस्था किया जाए, स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार ,पेयजल की व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, स्कूल और अस्पताल की व्यवस्था, स्थानीय संवेदको को कार्य में प्राथमिकता देने जैसी मांगे रखी गई है ! वही मौके पर बीरबल रवानी, राकेश रवानी, श्रीकांत रवानी ,अकुल धीबर,तपन मालाकार, मनोज तंतुबाई,सोमनाथ कुंभकार,रविंद्र नाथ धीबर, सुरेश बाउरी, विनोद बाउरी, संजय बाउरी, निताई धीबर ,सुजाता रवानी, रेखा रवानी, आलोचना बाउरी, बुला मालाकार ,टुसू रॉय ,लता बाउरी, गंगा बाउरी, मिलन कर्मकार ,सभा बाउरी, जया बाउरी, संदीप रवानी, गोवर्धन, स्वपन हाड़ी, समर रवानी, बावन सिंह ,मेघनाथ रवानी उपस्थित थे!