झारखण्ड राँची राजनीति

पाकुड़ के गोपिनाथपुर जाने भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हेमन्ता विस्वा सरमा को प्रशासन ने रोका, बिफरे हेमन्ता ने कहा – “झारखण्ड के वर्तमान हालात को छिपाना चाहती है हेमन्त सरकार”

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): पाकुड़ के गोपिनाथपुर जाने से भाजपा झारखंड के सह प्रभारी हेमंता बिस्वा सरमा को प्रशासन ने जाने से रोका इस पर विफरे हेमंत विश्वा सरमा ने आरोप लगाया कि आजाद भारत मे किसी भारतीय नागरिक को जाने से कैसे रोका जा सकता है ? उन्होने कहा कि आज मुझे पाकुड़ जाने से रोका जा रहा है, कल दुमका फिर साहेबगंज फिर जामताड़ा जाने से रोका जाएगा। इससे साफ पता चलता है कि बंग्लादेशी घुसपैठिये झारखण्ड के जिलों को भारत से अलग कर रहे हैं।

  उन्होंने कहा कि अगर मैं गोपिनाथपुर जाता और वहाँ के लोगों से मिलता तो राज्य की क्या हालत है यह जानकारी पूरे देश को हो जाती। झारखंड की हालात को छिपाना चाहती है राज्य की हेमन्त सरकार। सरकार के नियंत्रण से बाहर है हालात जिसे छिपाना चाहती है और उनके वहाँ जाने से सरकार घबरायी हुई है।

Related posts

बोकारो : संत ज़ेवियर विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

admin

ईसीआरकेयू धनबाद शाखा टू में विशेष बैठक आयोजित

admin

राँची: फिक्की के 95वें वार्षिक कन्वेंशन सह एजीएम में शामिल हुआ झारखण्ड चैंबर का प्रतिनिधिमण्डल

admin

Leave a Comment