झारखण्ड राँची

पाकुड़ घटना के विरोध में आदिवासी छात्र संघ ने हेमन्त सोरेन का पुतला दहन

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): आदिवासी छात्र संघ के केंद्रीय अध्यक्ष सुशील उराँव के नेतृत्व मे रविवार को के.के.एम आदिवासी कॉलेज छात्रावास पाकुड़ में सो रहे गहरी नींद में छात्रों के ऊपर पुलिस प्रशासन के द्वारा हमला के खिलाफ में आदिवासी छात्रावास करम टोली से जेल चौक में जाकर सभी छात्रों ने आक्रोश के साथ मुख्यमंत्री एवं झारखण्ड सरकार एवं पाकुड़ एसपी मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया और जिस भी पुलिस पदाधिकारी छात्रावास में हमले के दोषी को अभिलंब गिरफ्तार नहीं करती है तो आदिवासी छात्र संघ पूरे राज्य में उग्र आंदोलन करने का आह्वान करती है और सरकार को इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की माँग करती है।

इस अवसर पर स्वर्णरेखा पीजी छात्रावास, यदुवंश आदिवासी छात्रावास, कार्तिक उराँव आदिवासी छात्रावास, जतरा टाना भगत छात्रावास
बिरसा उराँव, अजय उराँव, प्रदीप उराँव, प्रकाश भगत, चरलेश उराँव, बबलू उराँव, परमात्मा उराँव, आशीष उराँव, विवेक, अमित उराँव, राहुल, आनंद, रविंदर महली, संजय हंसदा, राजेश टुडू, कार्तिक उराँव, सागर उराँव उपस्थित थे।

Related posts

बोकारो : जेईई मेंस में चिन्मय विद्यालय का शानदार रिजल्ट

admin

धनबाद में नकली लॉटरी रैकेट का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड शेख मशीरूल गिरफ्तार

admin

अनन्त ओझा ने ₹6 करोड़ 6 लाख की लागत से तीन विकास कार्य योजना का किया शिलान्यास

admin

Leave a Comment