झारखण्ड राँची राजनीति

पार्टी झारखंड में शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था को दिल्ली के तर्ज पर सुधारने का काम करेगी : डॉ अविनाश नारायण

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में रविवार को प्रदेश कार्यकारी सचिव डॉ अविनाश नारायण के नेतृत्व में काँके विधानसभा के विभिन्न प्रखंड से आए हुए दर्जनों युवाओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस सदस्यता ग्रहण समारोह में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष हरि सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र चौबे, जिला मीडिया प्रभारी प्रभात शर्मा विशेष रुप से उपस्थित थे। इन सभी सदस्यों ने रविवार को आम आदमी पार्टी से जुड़कर यह प्रण लिया कि आगे आने वाले समय में भ्रष्टाचार के विरूद्ध सभी साथियों के साथ मिलकर काम करेंगे। साथ ही इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष हरि सिंह ने कहा कि दिल्ली से बेहतर मॉडल ऑफ़ गवर्नेंस देने का काम करेगी।

वहीं प्रदेश कार्यकारी सचिव डॉ अविनाश नारायण ने कहा कि पार्टी झारखण्ड में शिक्षा एवं स्वस्थ्य व्यवस्था को दिल्ली की तर्ज पर सुधारने का कार्य करेगी। प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र चौबे ने कहा कि झारखंड में व्याप्त भ्रस्टाचार को जड़ से उखाड़ने का काम आम आदमी पार्टी करेगी।

इस दौरान मीडिया प्रभारी प्रभात शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी झारखण्ड में युवाओ को रोजगार हर प्रखंड में देने के लिए कटिबद्ध है।

इस दौरान सदस्यता ग्रहण करने वालो में पवन कुमार नायक, रमन कुमार भगत, अक्षय गंझू, एजाजुल अंसारी , मुस्ताक अंसारी, सुभान अंसारी , सुभम टोप्पो , उमर फ़ारूक़, शिव प्रकाश साहू, राहुल साहू, प्रकाश साहू, अजित साहू , अशोक साहू आदि उपस्थित थे।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बुढ़मू से आए हुए सभी सदस्य यह भी प्रण लिया आम आदमी पार्टी के संगठन विस्तार को झारखंड के हर गांव के कोने-कोने तक पहुंचाएंगे साथ ही केवल शहरी क्षेत्र ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी वे लोग घर-घर पर पहुँचकर आम आदमी पार्टी के विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। साथ ही आम आदमी पार्टी का जो लक्ष्य है एवं जिस प्रकार दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने हर आदमी को स्वास्थ्य एवं शिक्षा का अधिकार सरकार अपने हर नागरिक को दे सकती है और जिस प्रकार से केजरीवाल ने करके दिखाया है। झारखंड में भी आम आदमी पार्टी ने यह प्रण लिया है कि दिल्ली की तर्ज पर झारखंड में भी आम और खास हर व्यक्ति तक एक समान शिक्षा एवं स्वास्थ्य पहुँचाकर रहेगी साथ ही बिजली एवं पानी का जो अधिकार है वह भी झारखंड के लोगों को दिला कर रहेगी।

Related posts

काँके के बोड़ेया में हड़गड़ी पूजा का आयोजन, पूर्वजों को किया नमन

admin

रामनवमी 2023 को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न

admin

दाखिल खारिज के लंबित मामलों पर व्यक्त की चिंता

admin

Leave a Comment