रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ
गोमियां (ख़बर आजतक) : गोमियां आई ई एल थाना इलाके में आईईएल विष्णुगढ़ मुख्य मार्ग में राजा राम होटल के समीप कोनार डैम से पिकनिक कर वापस लौट रहे ऑटो संख्या JHO9AC/8629 को अज्ञात चार पहिया वाहन ने मंगलवार को संध्या बेला में जोरदार टक्कर मारी. इस टक्कर में ऑटो रिक्शा पलटी मार दिया जिससे ऑटो का शीशा एवं हेडलाइट टूट गया तो वही चालक को अंसिक रुप से चोटे आई है जबकि इसमें बैठे नव वर्ष मना कर लौट रहे बच्चे एवं बच्चियां ऑटो से गिर गये और उन्हे हल्की-फुल्की चोटे आई इसमें एक नवयुवक ऑटो के पलटने से उसमें दब गया और उसे गंभीर चोटे आई .आनन फानन में स्थानीय लोगों ने ऑटो को उठा कर दबे बच्चो को उठाकर पास के आरडीयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया. बताया जाता है कि ऑटो में सवार सभी बच्चे हजारी पंचायत के पटवा बस्ती के रहने वाले हैं. इस घटना से ऑटो में सवार सभी बच्चे डरे सहमें है. जब तक लोग कुछ समझते तब तक चार पहिया वाहन भाग चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.और आवश्यक करवाई मे जुट गई