गोमिया झारखण्ड बोकारो शिक्षा

पिट्स स्कूल के विद्यार्थियों ने सह-पाठ्यचर्या संबंधी गतिविधियों के माध्यम से शानदार प्रदर्शन किया

गोमिया (ख़बर आजतक) : पिट्स मॉडर्न स्कूल में मंगलवार को स्कूल असेंबली ग्राउंड में कक्षा एल के जी से पंचम के छात्रों ने इंटर सेक्शन ग्रुप प्रतियोगिता में विभिन्न विधाओं के माध्यम से और असाधारण प्रतिभा प्रदर्शित की।

कक्षा एल के जी ‘अ’ से धृति जायसवाल और कनक प्रिया प्रथम स्थान प्राप्त की। यू के जी अ से आरुणि बोध और दिव्यांश गुप्ता द्वितीय स्थान प्राप्त की। कक्षा प्रथम ‘ब’ से अपूर्वा प्रथम स्थान और महजबिन द्वितीय स्थान प्राप्त की । कक्षा द्वितीय ‘अ’ से मोहक मानेक प्रथम स्थान और आकांक्षा झा द्वितीय स्थान प्राप्त की। कक्षा तृतीय ‘ब’ से अभिषिकता और आरव आर्या प्रथम स्थान प्राप्त की । कक्षा चतुर्थ अ से देवत्री मुखर्जी प्रथम स्थान प्राप्त की। कक्षा पंचम ‘अ’ से मैथिली ठाकुर प्रथम स्थान और अनिकेत शर्मा द्वितीय स्थान प्राप्त कर पुरस्कार प्राप्त किया । यह प्रतियोगिता रचनात्मकता और एकता की भावना को बढ़ावा देने के लिए सह-पाठ्यचर्या गतिविधिय के तहत आयोजित की गई । विद्यालय के प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने छात्रों के कड़ी मेहनत और उत्साह की सराहना की ।साथ ही,विजेताओं को बधाई दिए। आईपीएल ओरिका गोमिया के महाप्रबंधक अभिषेक विश्वास और विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अरिंदम दास गुप्ता ने विजेता छात्रों को बधाई और शुभकामनाएँ दी.

Related posts

ईसीएल के निदेशक (तकनीकी) ने किया कुनुस्तोड़िया क्षेत्र का दौरा

admin

जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी आमजनों की शिकायत

admin

कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत बोकारो पुलिस ने छात्रों को दी जागरूकता की जानकारी

admin

Leave a Comment