झारखण्ड राँची राजनीति

पीएम मोदी से मिले सांसद सेठ, सांसद सांस्कृतिक महोत्सव की कॉफी टेबल बुक की भेंट

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सांसद संजय सेठ ने लोकसभा सत्र के पहले दिन नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान सांसद श्री सेठ ने उन्हें राँची में संपन्न हुए लोकसभा स्तरीय सांसद सांस्कृतिक महोत्सव की कॉफी टेबल बुक अवलोकन हेतु भेंट की। इसके साथ ही सांसद ने प्रधानमंत्री को सेल्फी प्रतियोगिता से जुड़ी 30 बेहतरीन सेल्फी भी भेंट की। पीएम से मुलाकात के बाद सांसद संजय सेठ ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कला और संस्कृति के संरक्षण संवर्धन के लिए आयोजित हुए सांस्कृतिक महोत्सव की प्रशंसा की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने आशीर्वाद में कहा है कि ऐसे आयोजन से हम समाज के हर वर्ग से जुड़ते हैं।

संजय सेठ ने बताया कि प्रधानमंत्री अक्सर यह कहते भी हैं कि हमें सिर्फ राजनीति नहीं बल्कि समाज के हर वर्ग से जुड़ने के लिए काम करना चाहिए। यह महोत्सव उसी जुड़ाव के लिए था। प्रधानमंत्री के द्वारा इस महोत्सव की प्रशंसा करना मेरे लिए ही नहीं पूरे राँची लोकसभा क्षेत्र और झारखंड के लिए गौरव की बात है। सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री ने राँची लोकसभा क्षेत्र को अपना प्यार और आशीर्वाद दिया है। राँची के विकास और झारखंड की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री हमेशा ही चिंता करते हैं और हाल चाल लेते हैं। इस बार भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड को अपनी शुभकामनाएँ दी।

Related posts

Jharkhand: ईडी ने झारखंड के कांग्रेस विधायक से की पूछताछ, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला

Nitesh Verma

विश्व आदिवासी दिवस पर सिल्ली में आदिवासी अखड़ा सह सम्मान समारोह आयोजित

Nitesh Verma

मोटर साइकिल चोर गिरोह का खुलासा, 12 बाइक के साथ 5 शातिर चोर गिरफ्तार

Nitesh Verma

Leave a Comment