झारखण्ड बोकारो

पीएम विश्वकर्मा लाभुकों हेतु एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला आयोजित

बोकारो (ख़बर आजतक) : भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय अन्तर्गत एमएसएमई–विकास कार्यालय, रांची द्वारा बोकारो जिले में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों के लिए एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य लाभुकों को योजना के लाभ, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया एवं प्रशिक्षण संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान करना था।

यह कार्यशाला दिनांक 19 नवंबर 2025 को पूर्वाह्न 11 बजे लौहकर्मी सभागार, प्रशिक्षण–सह–उत्पादन केंद्र, भेंड्रा, बोकारो में आयोजित हुई। मुख्य अतिथि श्री विकास कुमार हेम्ब्रम, बीडीओ, नवाडीह, विशिष्ट अतिथि श्री राजेन्द्र प्रसाद, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, बोकारो तथा अन्य गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उद्घाटन सत्र में यंग प्रोफेशनल श्री कृष्णा राव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम के संयोजक एवं सहायक निदेशक श्री गौरव, आईईडीएस, ने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना में 18 परंपरागत विद्याओं के कारीगर एवं शिल्पकार शामिल हैं। योजना के तहत लाभार्थियों को 5–7 दिनों का प्रशिक्षण, प्रतिदिन ₹500 का स्टाइपेंड, प्रशिक्षण उपरांत ₹15,000 का टूलकिट ई–वाउचर, प्रथम चरण में ₹1 लाख तथा द्वितीय चरण में ₹2 लाख तक का कोलेटरल–फ्री ऋण (5% ब्याज दर पर) उपलब्ध कराया जाता है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को विश्वकर्मा प्रमाण–पत्र एवं पहचान पत्र भी दिया जाएगा।

उद्घाटन सत्र में डॉ. प्रियदर्शी जारूहार, डायरेक्टर, जीजीएसईएसटीसी, ने प्रतिभागियों को ई–कॉमर्स के माध्यम से अपने उत्पादों की व्यापक बाज़ार तक पहुँच बढ़ाने पर बल दिया। वहीं श्री नरेश कुमार विश्वकर्मा, निदेशक, भेंड्रा टूल्स इंडस्ट्रीज प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, ने आयोजन के लिए एमएसएमई–विकास कार्यालय का आभार व्यक्त करते हुए योजना को सफल बनाने हेतु सामूहिक प्रयास की आवश्यकता बताई।

भेंड्रा, खेस्मी एवं हरिहरपुर डाकघरों के ब्रांच पोस्ट मास्टर श्री विशाल कुमार, श्री प्रशांत किस्कु और श्री ललन कुमार पांडे ने भी प्रतिभागियों को संबोधित किया। विशिष्ट अतिथि श्री राजेन्द्र प्रसाद ने उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु झारखंड सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान की।

मुख्य अतिथि श्री विकास कुमार हेम्ब्रम ने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को 17 सितंबर 2023 को डिजिटल रूप से लॉन्च किया गया था। उन्होंने उपस्थित कारीगरों और शिल्पकारों से ई–कॉमर्स के माध्यम से व्यापार बढ़ाने का आह्वान किया।

तकनीकी सत्र में

  • श्री विकास कुमार जैन, सहायक प्रोफेसर एवं मार्केटिंग विशेषज्ञ, ने डिजिटल मार्केटिंग की बारीकियों को समझाया।
  • एलडीएम कार्यालय, बीओआई, बोकारो के प्रतिनिधि श्री आबिद हुसैन ने बैंक ऋण एवं आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी।
  • आईपीपीबी धनबाद के श्री प्रीतम कुमार ने 58 लाभुकों को आईपीपीबी पोर्टल पर तथा पेटीएम के श्री जय प्रकाश ने 7 लाभुकों को पेटीएम पोर्टल पर ऑनबोर्ड किया एवं यूपीआई QR कोड उपलब्ध कराया।
  • श्री मोहन प्रसाद (बीईसी, नवाडीह) और श्री किशोर रजक (डीईसी, बोकारो) ने झारखंड सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

कार्यक्रम के समापन पर श्री कृष्णा राव ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यशाला में बोकारो जिले के 200 से अधिक कारीगरों एवं शिल्पकारों ने भाग लेकर योजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

Related posts

संत जेवियर्स विद्यालय में अभिविन्यास सह जानकारी-पूर्ण सत्र का आयोजन

admin

पलामू : दहेज लोभियों ने दहेज के लिए कर दिया नवविवाहिता की हत्या

admin

सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति बनने पर आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने दी बधाई

admin

Leave a Comment