कसमार झारखण्ड बोकारो शिक्षा

पीटी यूनिफॉर्म के बिना विद्यालय पहुंचने पर छात्रओं की जमकर पिटाई, कार्रवाई की मांग पर अड़े अभिभावक

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक) : कसमार प्रखंड अंतर्गत खैराचातर स्थित आनंद मार्ग उच्च विद्यालय के आधा दर्जन छात्राओं की आज जमकर पिटाई साइंस शिक्षक ने कर दी। पिटाई के बाद दर्द से कराह रहे हैं छात्र-छात्राएं। जब शिकायत लेकर अभिभावक तथा जनप्रतिनिधि विद्यालय पहुंचे तो कोई भी शिक्षक तथा संचालक विद्यालय में नहीं थे मौजूद।


प्राप्त जानकारी के अनुसार आनंद मार्ग उच्च विद्यालय के नव तथा दसवीं के आधा दर्जन छात्र-छात्रा आज पीटी यूनिफॉर्म में विद्यालय नही पहुंचे थे। सवेरे प्रार्थना के समय विद्यालय के विज्ञान शिक्षक सूरज पांडे ने उनकी छड़ी से जमकर पिटाई कर दी। छात्रों के हाथ तथा कलाई में गंभीर चोटे हैं। जिससे उन्हें काफी पीड़ा हो रही है। छात्र अपने अभिभावक के पास पहुंचे तो वह काफी परेशान हुए। फिर स्थानीय मुखिया विजय कुमार जायसवाल तथा समाजसेवी संजय कुमार जायसवाल, गौतम सागर तथा कुछ पत्रकार जब विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय बंद था। तथा संचालक विद्यालय में मौजूद नहीं थे ।काफी इंतजार के बाद तथा फोन से संपर्क करने के बाद विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पहुंची तथा संचालक गांव से बाहर चले गए थे। जिस कारण किसी प्रकार की बातचीत नहीं हो पाई। इस दौरान स्थानीय मुखिया ने गोमिया विधायक डा लंबोदर महतो तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी से फोन में बात कर मामले की जानकारी दी। तथा इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। अभिभावक इस संबंध में कसमार थाना में प्राथमिक की दर्ज करने की प्रक्रिया में है।

Related posts

“प्रतियोगी परीक्षा विधेयक काले कानून की तरह, राज्य सरकार इसे अविलंब वापस ले”: अभाविप

admin

बोकारो : भारत से चयनित 6 विद्यालयों में एकमात्र डीपीएस बोकारो को झारखंड में मिला ‘7 स्टार रेटिंग अवार्ड’

admin

रोटरी क्लब आफ बोकारो मिडटाउन कपल्स का 11वां स्थापना दिवस मनाया गया

admin

Leave a Comment