झारखण्ड दुर्घटना पेटरवार बोकारो

पीसीआर वाहन के चपेट में आने से घायल झगरू महतो की हुई मौत

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार एन एच 23 बोकारो – रामगढ़ मुख्य मार्ग पोरदाग टकहा मोड़ के पास ग्रामीणों ने चार घंटे तक जाम कर दिया। बताया जाता है कि बोकारो मुख्य मार्ग में पोड़दाग के समीप बैल चराने के क्रम में सदमा पंचायत ग्राम टकाहा निवासी वृद्धा झगरू महतो 70 वर्ष सड़क पार करने के दौरान पीसीआर वाहन ने अपने चपेट में ले लिया। पीसीआर वाहन रुक कर देखा भी नहीं और भागने में सफल रहा। वहीं ग्रामीणों के सहयोग से घायल व्यक्ति जिसका बाया पैर बुरी तरह से टूट गया, और माथे में गंभीर चोट है।

जिसे 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार में भर्ती किया गया। जहां चिकित्सा पदाधिकारी ने गंभीर स्थिति में देखते हुए सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया। वही इलाज के दौरान घायल व्यक्ति की मौत रात में हो गई। उसी के कारण आज दिन शनिवार को ग्रामीणों ने बोकारो-रांची एन एच 23 को सुबह 11 बजे से पेटरवार थाना क्षेत्र के टकाहा मोड़ के पास मुआवजा और पीसीआर वाहन के चालक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर जाम कर दिया है और रोड के दोनों तरफ गाड़ियों का लंबी कतार लग गई।वही आने जाने वाले लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा । वही जाम स्थल पर थाना प्रभारी राजू मुंडा, अंचल अधिकारी अशोक राम , प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार महतो एवं जीप सदस्य प्रहलाद महतो ने वार्ता के बाद बताया की जो भी सरकारी प्रबधान है उसके तहत मुआवजा दिया जायेगा और पी सी आर के गाड़ी चालक पर मुकदमा दर्ज की जाएगी। साथ ही एक अबुआ आवास भी मृतक के पुत्रवधू को दी जाएगी। आश्वासन के बाद जाम हटाया गया। वहीं प्रशासन ने मृतक का पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया गया।

Related posts

फेडरेशन ऑफ मुस्लिम वूमेन व आलम हॉस्पिटल द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन 17 को

admin

सीएमपीडीआई और टाटा कैंसर केयर फाउंडेशन के बीच एमओए पर हस्ताक्षर

admin

अभिजीत राज ने राजनाथ सिंह के धनबाद परिवर्तन यात्रा को लेकर साधा निशाना,बोले – “पैसा बाँटने के बाद भी भाजपा का कार्यक्रम रहा सुपर फ्लॉप”

admin

Leave a Comment