झारखण्ड राँची

पुरानी माँग को लेकर उत्पाद मंत्री से मिलेगा झारखंड शराब व्यापारी संघ का प्रतिनिधिमंडल

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): झारखंड शराब व्यापारी संघ के महासचिव सुबोध कुमार जयसवाल ने कहा कि झारखंड शराब व्यापारी संघ ने 5 महीने बाद उत्पाद मंत्री पद पर बेबी देवी को उत्पाद मंत्री बनाए जानें से राज्य के पुराने शराब व्यापारियों में खुशी है।
इस दौरान उन्होने कहा कि जल्द ही शराब व्यापारी संघ के प्रतिनिधिमंडल नए उत्पाद मंत्री से मुलाकात कर स्वागत करेगी। अपनी पुरानी माँग को लेकर मिलेंगे और राज्य को राजस्व कि हो रहे नुकसान और शराब में मिलावट को देखते हुऐ पुरानी वेवस्था लॉटरी द्वारा शराब दुकानों कि आवंटन करने कि माँग मिलेंगे।

Related posts

राँची (खबर आजतक): ट्राइबल वूमेन एंटरप्रेन्योर सब कमिटी की चेयरमैन माला कुजूर को आदिवासी महोत्सव में आदिवासी व्यंजन में चतुर्थ स्थान प्राप्त करने पर बधाई देते हुए अध्यक्ष किशोर मंत्री, सह सचिव अमित शर्मा, शैलेश अग्रवाल एवं आईटी चेयरमैन मनोज कुमार मिश्रा।

admin

चंद्र प्रकाश चौधरी का प्रयास लाया रंग, झारखंड के 52 मजदूर लौटेंगे अपने देश

admin

संतोष कुमार सोनी ने इंटक के राष्ट्रीय सचिव सह प्रवक्ता पद से दिया इस्तीफा…

admin

Leave a Comment