Uncategorized

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की जयंती पर काँग्रेस ने अर्पित की श्रद्धांजलि

नितीश मिश्र, राँची

राँची (खबर आजतक): झारखण्ड प्रदेश काँग्रेस कमिटी ने भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की जयंती श्रद्धाभाव से मनाई। धुर्वा स्थित राजीव गाँधी वरिष्ठ नागरिक उद्यान में माल्यार्पण व श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई।

मुख्य अतिथि प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि राजीव गाँधी आधुनिक भारत के निर्माता थे। उन्होंने दूरसंचार क्रांति, नवोदय विद्यालयों, नई आर्थिक नीति, पंचायती राज और युवाओं को 18 वर्ष में मतदान का अधिकार देकर देश को नई दिशा दी।

मौके पर डॉ. प्रदीप बलमुचू, विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, विधायक सोनाराम सिंकू, आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉ. राजेश गुप्ता सहित कई नेताओं ने उनके योगदान को याद किया और कहा कि मात्र पांच साल के कार्यकाल में ही उन्होंने भारत की राजनीति और समाज को बदल दिया।

सभा के दौरान परिसर “राजीव गाँधी अमर रहे” के नारों से गूंज उठा। कांग्रेस नेताओं ने उन्हें सर्वकालिक प्रासंगिक नेता बताते हुए कहा कि उनके निर्णय आज भी देश की दिशा और दशा तय करने में प्रेरणास्रोत हैं।

Related posts

पढ़ाई में एकाग्रता के लिए आनंदयुक्त वातावरण आवश्यक : डॉ. गंगवार

admin

अजय नाथ झा ने बोकारो के नए उपायुक्त के रूप में संभाला पदभार

admin

Asia Cup 2023: रमीज राजा की गीदड़ भभकी, PCB अध्यक्ष ने एशिया कप को लेकर दिया बड़ा बयान

admin

Leave a Comment