कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो राजनीति

पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह से आशीर्वाद लेने पहुंचे जयराम महतो

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ


गोमियां (ख़बर आजतक) : गोमियां विधानसभा के पूर्व मंत्री सह पूर्व विधायक के साडम स्थित आवास में टाइगर जयराम महतो आशीर्वाद लेने रविवार को पहुंचे. इस दौरान पूर्व मंत्री से औपचारिक मुलाकात करते हुए जयराम महतो ने कहा कि झारखंड के पुरोधा अभिभावक स्वरूप पूर्व मंत्री से आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं. आज के परिवेश में झारखंड की जो स्थिति है नवयुवकों को जो मुझसे उम्मीद है. इस उम्मीद को बरकरार रखने के लिए अभिभावकों का आशीर्वाद लेना जरूरी है. राजनीति में आने की मेरी कोई महत्वाकांक्षा मेरी नहीं थी किंतु जो परिवेश है इस कारण मुझे राजनीति में आना पड़ा. अभी भी रास्ते में बहुत सारी रुकावटें हैं इन रूकावटों को बड़ों के आशीर्वाद से ही पार किया जा सकता है. राजनीति सफर में मैं अभी बच्चा हूं और एक बच्चे को बहुत सारी उंगलियां को पकड़ कर बाधा पार करनी होती है. इसलिए आशीर्वाद लेने आया हूं.
वही पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार चरम पर और लोकसभा चुनाव का आगाज भी हो चुका है. आश्वासन देते हुए कहा कि वह नॉमिनेशन कराए और जनता की सेवा करते रहे.

Related posts

कसमार : योग्य लाभुक को प्राथमिकता के आधार पर अबूआ आवास दिया जाएगा : मुखिया

admin

प्रिंसटन युनिवर्सिटी,न्यू जर्सी,यूएसए के साथ एसबीयू के बीच बनी आपसी सहमति

admin

आईएचएम राँची में दही हांडी तोड़ प्रतियोगिता का आयोजन

admin

Leave a Comment