गोमिया झारखण्ड बोकारो राजनीति

पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो के समक्ष विभिन्न पार्टी और विभिन्न नेताओ के समर्थको ने झामुमो का दामन थामा

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) : शनिवार को गोमिया प्रखण्ड स्थित स्वांग उतारी पंचायत के महावीर स्थान के सनराइज क्लब प्रांगण में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सह गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो के समक्ष उनके प्रति और झामुमो मे आस्था और विश्वास व्यक्त करते हुए सनराइज क्लब के दर्जनों युवा के साथ आस पास के बिभिन्न पार्टी और विभिन्न नेताओ के समर्थक झारखण्ड मुक्ति मोर्चा का दामन थामा, मौके पर श्री महतो ने पार्टी सिंबल का अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया… श्री महतो ने कहा कि झारखण्ड मुक्ति मोर्चा गरीब गुरबा, दबे कुचले की पार्टी है, उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने झारखण्ड की जनता को सम्मान देने का काम किया है, और कर रही है, श्री महतो ने कहा हेमन्त सोरेन सरकार महिला दीदियों को जो सम्मान और आर्थिक मजबूती दी है उससे विपक्ष के पेट में दर्द सुरु हो गया है, और पचा नहीं पा रहे हैं, मौके पर नरेश मंडल, अमित पासवान, कोपेस्वर यादव, आनन्द निषाद, ललन केवट, धनंजय सिंह, नरेश प्रजापति, केदार पासवान, गणेश यादव, नरेन्द्र निषाद, जुगनू चौहान, संजय सिंह, दीनानाथ कुशवाहा, नरेश रविदास, नागदेव बिश्वकर्म , प्रदीप हाडी, चुडू रविदास, वासुदेव नायक, अमर केवट, मेघना रविदास, संतोष रविदास, दीपनारायण, बिनोद , नागदेव मौजूद थे

इन्होंने थामा झामुमो का दामन

झामुमो में शामिल होने वालों में जुगनू चौहान, संजय सिंह, सुनील मांझी, बीगल रविदास, टीपू मांझी, बिनोद चौहान, राजू सिंह, दीपक रविदास, संतोष रविदास, लखन रविदास, सुनील रविदास, धनु कुमार, गुड्डू मरार, लखन, हीरालाल रविदास, जगदेव विश्वकर्मा, दीपनारायण रविदास, करण घासी, नरेश घासी, बबलू कुमार, राजेंद्र कुमार, सागर कुमार, जगदीश चौहान, चंदरु हरी, दीपक हरी, दीपक विश्वकर्मा, कृष्णा विश्वकर्मा, नागदेव विश्वकर्मा, बाली रविदास, इन्द्रनाथ उरांव, रामा विश्वकर्मा, अमर केवट, डब्लू पासवान, चूरन राम आदि हैं।

Related posts

श्री महावीर मण्डल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का किया गया स्वागत

admin

सीएसआर के तहत बीएसएल करेगा एंटी टी बी किट का वितरण

admin

आदित्य ने कुर्बान चौक के समीप चलाया संवाद “संबंध एवं समृद्ध यात्रा”

admin

Leave a Comment