झारखण्ड पेटरवार बोकारो

पेटरवार : दो अलग अलग स्थानों पर हुई वज्रपात की घटना में तीन लोग घायल

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार प्रखंड प्रखंड के दो अलग अलग स्थानों पर हुई वज्रपात की घटना में तीन लोग घायल हो गए। कोह पंचायत के लेपो गांव में शनिवार की संध्या चार बजे हल्की बूंदा – बांदी और तेज गर्जन के साथ हुई वज्रपात की घटना में दादा और पोती घायल हो गए वही दूसरी ओर उत्तासारा में एक बच्ची घायल हो गई। वज्रपात की घटना में घायल हुए दादा पोती को परिजनों ने तत्काल पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।


कोह गांव निवासी धनेश्वर महतो (65 वर्ष) ओर उसकी पोती रोशनी कुमारी (12 वर्ष) संध्या करीब चार बजे अपने बाड़ी में खेती – बाड़ी का काम कर रहे थे इसी बीच बूंदा – बांदी के साथ हुई तेज गर्जन के साथ हुई वज्रपात की घटना में दादा – पोती चपेट में आ गए जिसके कारण धनेश्वर महतो का गंजी जल गया और पोती रोशनी कुमारी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। दूसरी घटना में उत्तासारा पंचायत के जिलिंग टांड़ निवासी नेहा कुमारी 8 वर्ष घायल हो गई। परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार ले गए जहां दोनों का इलाज चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्योत्सना सिन्हा ने प्राथमिक उपचार कर गंभीररूप से घायल धनेश्वर महतो और नेहा कुमारी को रेफर कर दिया।

Related posts

कोर्ट के आदेश के बाद भी अभियुक्त नहीं कर पाया अपनी मां के अंतिम दर्शन

admin

ईएसएल पर्यावरण की देखभाल के प्रति है संजीदा, 2024-25 में डेड लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य

admin

काँग्रेस प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव पहुँचे छठ घाट, दिया अर्घ्य और श्रद्धालुओं को शुभकामना

admin

Leave a Comment