झारखण्ड पेटरवार बोकारो

पेटरवार : दो अलग अलग स्थानों पर हुई वज्रपात की घटना में तीन लोग घायल

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार प्रखंड प्रखंड के दो अलग अलग स्थानों पर हुई वज्रपात की घटना में तीन लोग घायल हो गए। कोह पंचायत के लेपो गांव में शनिवार की संध्या चार बजे हल्की बूंदा – बांदी और तेज गर्जन के साथ हुई वज्रपात की घटना में दादा और पोती घायल हो गए वही दूसरी ओर उत्तासारा में एक बच्ची घायल हो गई। वज्रपात की घटना में घायल हुए दादा पोती को परिजनों ने तत्काल पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।


कोह गांव निवासी धनेश्वर महतो (65 वर्ष) ओर उसकी पोती रोशनी कुमारी (12 वर्ष) संध्या करीब चार बजे अपने बाड़ी में खेती – बाड़ी का काम कर रहे थे इसी बीच बूंदा – बांदी के साथ हुई तेज गर्जन के साथ हुई वज्रपात की घटना में दादा – पोती चपेट में आ गए जिसके कारण धनेश्वर महतो का गंजी जल गया और पोती रोशनी कुमारी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। दूसरी घटना में उत्तासारा पंचायत के जिलिंग टांड़ निवासी नेहा कुमारी 8 वर्ष घायल हो गई। परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार ले गए जहां दोनों का इलाज चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्योत्सना सिन्हा ने प्राथमिक उपचार कर गंभीररूप से घायल धनेश्वर महतो और नेहा कुमारी को रेफर कर दिया।

Related posts

श्री जगन्नाथ जी की रथ वापसी में महिला समिति द्वारा प्रसाद एवं फूल का वितरण किया गया

admin

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने मुख्यमंत्री हेमन्त पर बोला हमला, कहा – “हेमन्त के कथनी और करनी में काफी फर्क”

admin

एसबीयू में रही नवरास की धूम

admin

Leave a Comment