झारखण्ड पेटरवार बोकारो

पेटरवार : दो अलग अलग स्थानों पर हुई वज्रपात की घटना में तीन लोग घायल

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार प्रखंड प्रखंड के दो अलग अलग स्थानों पर हुई वज्रपात की घटना में तीन लोग घायल हो गए। कोह पंचायत के लेपो गांव में शनिवार की संध्या चार बजे हल्की बूंदा – बांदी और तेज गर्जन के साथ हुई वज्रपात की घटना में दादा और पोती घायल हो गए वही दूसरी ओर उत्तासारा में एक बच्ची घायल हो गई। वज्रपात की घटना में घायल हुए दादा पोती को परिजनों ने तत्काल पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।


कोह गांव निवासी धनेश्वर महतो (65 वर्ष) ओर उसकी पोती रोशनी कुमारी (12 वर्ष) संध्या करीब चार बजे अपने बाड़ी में खेती – बाड़ी का काम कर रहे थे इसी बीच बूंदा – बांदी के साथ हुई तेज गर्जन के साथ हुई वज्रपात की घटना में दादा – पोती चपेट में आ गए जिसके कारण धनेश्वर महतो का गंजी जल गया और पोती रोशनी कुमारी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। दूसरी घटना में उत्तासारा पंचायत के जिलिंग टांड़ निवासी नेहा कुमारी 8 वर्ष घायल हो गई। परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार ले गए जहां दोनों का इलाज चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्योत्सना सिन्हा ने प्राथमिक उपचार कर गंभीररूप से घायल धनेश्वर महतो और नेहा कुमारी को रेफर कर दिया।

Related posts

रोमित नारायण सिंह के नेत्तृत्व में नागरिक सम्मान और अभिनंदन समारोह का आयोजन

admin

गोरखपुर और टाटानगर के बीच आसनसोल स्टेशन पर ठहराव के साथ स्पेशल ट्रेन का परिचालन

admin

महिला प्रगति मंडल के सौजन्य से नृत्य गीत संगीत के साथ सावन महोत्सव धूमधाम से सम्पन्न

admin

Leave a Comment