झारखण्ड पेटरवार बोकारो

पेटरवार : दो अलग अलग स्थानों पर हुई वज्रपात की घटना में तीन लोग घायल

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार प्रखंड प्रखंड के दो अलग अलग स्थानों पर हुई वज्रपात की घटना में तीन लोग घायल हो गए। कोह पंचायत के लेपो गांव में शनिवार की संध्या चार बजे हल्की बूंदा – बांदी और तेज गर्जन के साथ हुई वज्रपात की घटना में दादा और पोती घायल हो गए वही दूसरी ओर उत्तासारा में एक बच्ची घायल हो गई। वज्रपात की घटना में घायल हुए दादा पोती को परिजनों ने तत्काल पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।


कोह गांव निवासी धनेश्वर महतो (65 वर्ष) ओर उसकी पोती रोशनी कुमारी (12 वर्ष) संध्या करीब चार बजे अपने बाड़ी में खेती – बाड़ी का काम कर रहे थे इसी बीच बूंदा – बांदी के साथ हुई तेज गर्जन के साथ हुई वज्रपात की घटना में दादा – पोती चपेट में आ गए जिसके कारण धनेश्वर महतो का गंजी जल गया और पोती रोशनी कुमारी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। दूसरी घटना में उत्तासारा पंचायत के जिलिंग टांड़ निवासी नेहा कुमारी 8 वर्ष घायल हो गई। परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार ले गए जहां दोनों का इलाज चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्योत्सना सिन्हा ने प्राथमिक उपचार कर गंभीररूप से घायल धनेश्वर महतो और नेहा कुमारी को रेफर कर दिया।

Related posts

बोकारो में जिला टास्क फोर्स ने राम मंदिर मार्केट से तीन बाल श्रमिको को विमुक्त कराया

admin

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस में आयोजित प्लेसमेंट ड्राईव में 5 छात्र-छात्राओं का चयन

admin

विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर वाहन जांच के दौरान कैश समेत मादक पदार्थ ( बियर) को किया गया जब्त

admin

Leave a Comment